Advertisement

वडोदरा से केले लेकर दिल्ली पहुंची पहली किसान रेल, उपभोक्ता और किसानों को लाभ!

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की किसान रेलों की मदद से उपज को देश के अलग-अलग कोनों में पहुंचाने में मदद मिल रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि गुजरात के वडोदरा से केले लेकर किसान रेल दिल्ली पहुंची है.

Indian Railways, kisan rail Indian Railways, kisan rail
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • भारतीय रेलवे चला रहा किसान रेल
  • किसान रेल से किसानों को मिल रही मदद
  • किसान रेल गुजरात से दिल्ली लेकर आई केले

किसान रेलों की मदद से किसानों की उपज किस तरह एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच रही है, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है. पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि गुजरात के वडोदरा में हुए केलों को किसान रेल की मदद से दिल्ली के बाजारों तक भेजा गया है. वहीं अन्य किसान रेल से 246 टन प्याज को महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल के लिए भेजा गया.

Advertisement

अपने पहले ट्वीट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, 'किसानों की उपज पहुंची, वडोदरा से दिल्लीः आज (16 जून 2021) वडोदरा से 194 टन केलों की उपज को, यहां की पहली किसान रेल द्वारा दिल्ली के बाज़ारों के लिए भेजा गया.' गोयल ने आगे लिखा, 'किसान रेल, कृषि उत्पादों को उनकी मांग वाले क्षेत्रों तक पहुंचाकर, हमारे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ पहुंचा रही है.'

महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल पहुंची 246 टन प्याज

किसान रेल की मदद से ही महाराष्ट्र से प्याज को पश्चिम बंगाल पहुंचाई गई है. पीयूष गोयल ने गुरुवार को किए गए ट्वीट में लिखा, 'महाराष्ट्र के नागरसोल से चलने वाली किसान रेलों के क्रम में वहां से 200वीं किसान रेल, पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन के लिए, 246 टन प्याज के साथ लोड की गई. अब तक कुल 61,747 टन फल और सब्जियां, जैसे प्याज, अंगूर और तरबूज नागरसोल से भारत के विभिन्न शहरों के लिए भेजे जा चुके हैं.'

Advertisement

बता दें कि किसान रेल के माध्यम से किसी भी अधिसूचित फल और सब्जी का परिवहन कर सकता है. पहले जानकारी दी गई थी कि रेलवे इन फलों और सब्जियों पर केवल 50 प्रतिशत भाड़ा लगाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement