Advertisement

मक्का की बंपर आवक से मंडी मालामाल: डेढ़ महीने में 9 लाख क्विंटल से ज्यादा आवक, टैक्स में मिले करोड़ों रुपए

MP News: मक्का की फसल ने इस बार किसान, व्यापारी समेत मंडी प्रशासन को भी मालामाल कर दिया. यह स्थिति उस वक्त देखने को मिली जब अक्टूबर के महीने में सरकार ने मंडी टैक्स में 0.50 फीसदी की कमी कर दी थी. एक अक्टूबर से दस नवंबर के बीच 70 दिनों में मंडी को लगभग 4 करोड़ रुपये मंडी टैक्स मिला है.

अनाज की आवक से मंडी को लगभग 4 करोड़ रुपये टैक्स मिला. (सांकेतिक तस्वीर) अनाज की आवक से मंडी को लगभग 4 करोड़ रुपये टैक्स मिला. (सांकेतिक तस्वीर)
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

MP News: गुना कृषि उपज मंडी में मक्का की जोरदार आवक ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मक्का ने इस बार किसान, व्यापारी समेत मंडी प्रशासन को भी मालामाल कर दिया. यह स्थिति उस वक्त देखने को मिली जब अक्टूबर के महीने में सरकार ने मंडी टैक्स में 0.50 फीसदी की कमी कर दी थी. एक अक्टूबर से दस नवंबर के बीच 70 दिनों में मंडी को लगभग 4 करोड़ रुपये मंडी टैक्स मिला है.

Advertisement

पहले टैक्स की दर 1.50 फीसदी थी, वह घटकर एक फीसदी रह गई. इसके बावजूद अक्टूबर में 2.44 करोड़ मंडी टैक्स वसूला गया. बीते साल 2022 की तुलना में 38% ज्यादा टैक्स वसूला गया. नवंबर के पहले 10 दिनों में 1.40 करोड़ रुपये मंडी टैक्स मिला.

यदि पिछले दस दिनों की बात करें तो मंडी में 41000 क्विंटल उपज की डाक हुई, जिसमें से अकेले मक्का की आवक 33000 क्विंटल रही. अक्टूबर नवंबर के महीने में 14 लाख क्विंटल की आवक हुई. उसमें अकेले मक्का की 9 लाख क्विंटल यानी 65% हिस्सेदारी रही. खरीफ सीजन में अब तक मक्का की इतनी आवक दर्ज नहीं की गई थी. इस बार सोयाबीन की फसल पर मक्का हावी रहा.

मक्का की जोरदार आवक के बावजूद दामों में गिरावट नहीं है. रिकॉर्ड आवक के बावजूद मक्का पर 150 रुपये अधिक मिल रहे हैं. वर्ष 2022 में मक्का के रेट 1975 रुपये थे. जबकि इस बार वर्ष 2023 में रेट 2055 से बढ़कर 2100 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. 

Advertisement

मंडी सचिव उदयभानु चतुर्वेदी ने बताया कि टैक्स में गिरावट के बावजूद मंडी की आय में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल की तुलना में इस बार मंडी को ज्यादा लाभ हुआ है. मक्का की आवक काफी अधिक है. मक्का की आवक को देखते हुए कई व्यापारियों ने गुना में गोदाम किराए पर ले लिए हैं. इन गोदामों में मक्का का स्टॉक किया जा रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement