Advertisement

Khadi Prakritik Paint: गाय के गोबर से बनाया जा रहा है पेंट, किसानों को मिल रहा है रोजगार

भारत में ज्यादातर किसान खेती के अलावा पशुपालन पर भी निर्भर होता है. अब तक पशुओं के गोबर से जैविक खाद्य बनाकर खेतों में उपयोग किया जाता है. लेकिन खादी और ग्रामोद्योग आयोग के गोबर से पेंट बनाने की योजना से हजारों किसानों को रोजगार मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

Khadi Prakritik Paint Khadi Prakritik Paint
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • खादी प्राकृतिक पेंट बनाने के 500 प्लांट को स्थापित करने पर काम कर रही सरकार
  • प्रत्येक यूनिट से 1000 लीटर पेंट उत्पादन का लक्ष्य

Khadi Prakritik Paint: भारत सरकार किसानों के आय दोगुनी करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. इसी के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग भी किसान भाइयों के लिए एक ऐसा कदम उठाया है जो किसानों के काफी मुनाफे वाला साबित हो सकता है. दरअसल खादी और ग्रामोद्योग आयोग पूरे भारत में गाय के गोबर से खादी प्राकृतिक पेंट बनाने के 500 प्लांट को स्थापित करने पर काम कर रही है.

Advertisement

किसानों के लिए काफी मुनाफेदार हो सकता है ये कदम

भारत में ज्यादातर किसान खेती के अलावा पशुपालन पर भी निर्भर होता है. अब तक पशुओं के गोबर से जैविक खाद्य बनाकर खेतों में उपयोग किया जाता है. लेकिन खादी और ग्रामोद्योग आयोग के गोबर से पेंट बनाने की योजना से हजारों किसानों को रोजगार मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. इसके अलावा इससे तैयार होने वाला पेंट जैविक और सस्ता होगा है और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा. सरकार ने इसके लिए तैयार किए गए प्रत्येक यूनिट से 1000 लीटर पेंट उत्पादन का लक्ष्य रखा है.

कब किया किया इस पेंट को लॉन्च

इस पेंट को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने 12 जनवरी, 2021  लॉन्च किया था. इस कदम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए केवीआईसी ने इस परियोजना को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत शामिल किया है, जो रोजगार सृजन के लिए केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है. अभी जुलाई में नितिन गडकरी ने जयपुर स्थित खादी प्राकृतिक पेंट की नई स्वचालित निर्माण इकाई का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया. उन्हें इस पेंट का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया.

Advertisement

कैसे किसान उठा सकते इसका लाभ

खादी और ग्रामोद्योग आयोग तकरीबन पूरे देश में प्राकृतिक पेंट बनाने के 500 प्लांट तैयार करने पर काम कर रहे हैं. इन प्लांटों को गांवों के आसपास बनाया जाएगा. किसान भाई को इन प्लांटों में पशुओं के गोबर को ले जाकर देना होगा, जिसका पेंट बनाया जाएगा और इसके बदले किसानों को उचित आमदनी दी जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement