Advertisement

Mahogany Tree Farming: एक एकड़ में 120 पेड़ लगाकर भूल जाएं, 12 साल में ही बन जाएंगे करोड़पति!

Mahogany Tree: महोगानी को सदाबहार वृक्षों के श्रेणी में गिना जाता है. यह 200 फीट की ऊंचाई तक बढ़ सकते हैं. इसकी लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है और इसे पानी से नुकसान नहीं पहुंचता है. बाजार में इसकी लकड़ियों, पत्तों और बीजों की अच्छी-खासी डिमांड है.

Mahhogany Farming Mahhogany Farming
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 200 फीट की ऊंचाई तक बढ़ सकते हैं
  • लकड़ियों को पानी से नहीं पहुंचता है नुकसान

Mahogany Cultivation: भारत में ज्यादातर किसान पारंपरिक फसलों की खेती को तरजीह देते हैं. इस बीच लगातार कम होते नुकसान से बचने के लिए किसान सुरक्षित फसलों की तरफ रुख कर रहे हैं. इन फसलों की सबसे खास बात ये है कि इनकी खेती में मुनाफा मिलना सुनिश्चित होता है.

भारत में इन सबके बीच महोगानी के पेड़ों की खेती का चलन बढ़ा है. इस सदाबहार वृक्षों के श्रेणी में गिना जाता है. इसकी ऊंचाई 200 फीट तक पहुंचती है.भारत में पहाड़ी स्थानों को छोड़कर हर जगह इसकी खेती कर बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है. जिस जगह इसकी खेती करने का प्लान हो वहां जलनिकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. इसके अलावा इन्हें उन स्थानों पर लगाना चाहिए जहां तेज हवाओं का खतरा कम होता है.

Advertisement

12 सालों में कटाई लायक तैयार

महोगनी के पेड़ को पूरी तरह से विकसित होने में तकरीबन 12 साल लगते हैं, जिसके बाद इसकी कटाई की जा सकती है.  इसकी लकड़ियां बेहद मजबूत और टिकाऊ होती हैं. इसके अलावा पानी से भी इन लकड़ियों कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. यही वजह है कि जहाज, गहने, फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियां बनाने के लिए इसकी लकड़ियों की बेहद मांग होती है. इसके अलावा पेड़ की पत्तियों में कैंसर, रक्तचाप, अस्थमा, सर्दी और मधुमेह सहित कई बीमारियों के खिलाफ उपचारात्मक गुण होते हैं. बाजार में इनकी भी काफी मांग रहती है.

कीटनाशक के तौर पर पत्तियों का होता है उपयोग

महोगनी के पेड़ की पत्तियों में एक खास तरह का गुण पाया जाता है, जिससे इसके पेड़ों के पास मच्छर और कीड़े नहीं आते हैं. यही वजह है कि इसकी पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले और कीटनाशक बनाने में किया जाता है. इसके तेल का इस्तेमाल साबुन, पेंट, वार्निश और कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है. इसकी लकड़ियों के अलावा इसके पत्ते और बीज बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकते हैं.

Advertisement

महोगनी खेती से कमाई

महोगनी के पेड़ 12 साल में लकड़ी की फसल के लिए तैयार हो जाते हैं और पांच साल में एक बार बीज देते हैं इसके बीजों की कीमत बहुत अधिक होती है और ये एक हजार रुपये प्रति किलो तक बिक जाते हैं जबकि इसकी लकड़ी 2000 से 2200 रुपये प्रति क्यूबिक फीट थोक में आसानी से मिल जाती है. यह एक औषधीय पौधा भी है, इसलिए इसके बीजों और फूलों का उपयोग औषधि बनाने के लिए किया जाता है. ऐसे में इसकी खेती से करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement