Advertisement

Subsidy For Farmers: धान की खेती छोड़ने पर किसानों को प्रति एकड़ 7 हजार रुपए दे रही है सरकार

धान की खेती से भूजल स्तर पर सबसे गहरा प्रभाव पड़ता है. स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा सरकार किसानों के लिए 'मेरा पानी, मेरी विरासत योजना’ चला रही है. इस योजना के तहत धान की खेती छोड़ दूसरी फसलों की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी दी जाती है.

Mera pani meri virasat yojana Mera pani meri virasat yojana
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • धान की खेती से भूजल स्तर पर गहरा प्रभाव
  • सीधी बिजाई पर प्रति एकड़ 4 हजार रुपये

Subsidy For Farmers: देश के कई राज्य इन दिनों गिरते भूजल स्तर की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में किसानों के सामने सिंचाई की गंभीर समस्या खड़ी होती दिख रही है. खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी की है, ऐसे में इसका भयावह रूप सामने आ सकता है. इससे निपटने के लिए कई सरकारें अपने-अपने स्तर पर प्रयास करती दिख रही हैं.

Advertisement

खरीफ फसलों की सिंचाईं की बेहद आवश्यकता होती है

बता दें कि खरीफ फसलों को सिंचाई की बेहद आवश्यकता पड़ती है. इसमें धान की खेती से भूजल स्तर पर सबसे गहरा प्रभाव पड़ता दिख रहा है. स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा सरकार किसानों के लिए ‘मेरा पानी मेरी विरासत योजना’ चला रही है. इस योजना के तहत धान की खेती छोड़ दूसरी फसलों की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी दी जाती है.

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

इस योजना का वहीं किसान किसान उठा सकते हैं जो हरियाणा के मूल निवासी हो और धान और बाजरा की जगह अन्य फसलों की खेती करने जा रहे हो. इसके लिए किसानों मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर किसान अनुभाग पर क्लिक कर अनुदान के लिए आवेदन करना होगा.

धान की सीधी बिजाई पर भी मिल रहा है अनुदान

Advertisement

आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 7 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिया जाएगा. इस सबके अलावा सिंचाई की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार किसानों को धान की सीधी बिजाई पर प्रति एकड़ 4 हजार रुपये दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement