Advertisement

Sangwan Tree Farming: एक एकड़ में लगाएं सांगवान के 400 पेड़, कमाएं एक करोड़ से ज्यादा मुनाफा

Sangwan tree farming: सांगवान की खेती कर किसान भाई शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. कई बार तो ये मुनाफा करोड़ों में पहुंच जाता है. सागवान की लकड़ी का बाजार काफी बड़ा है. बाजार में जितनी इस लकड़ी की मांग है, उसके मुकाबले आपूर्ति काफी कम ही है. यही वजह है कि इस लकड़ी की कीमत काफी महंगी होती है.

Sangwan Tree Farming Sangwan Tree Farming
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • सांगवान की खेती आप पूरे भारत में कहीं पर भी कर सकते हैं
  • इस लकड़ी के फर्नीचर को दीमक भी नहीं खाते हैं

Sangwan Tree Farming: भारत में किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों को इससे फायदा भी मिल रहा है. हालांकि, भारत में कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं, जिनकी खेती कर कम समय में बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है.

सांगवान की खेती कर किसान भाई शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. कई बार तो ये मुनाफा करोड़ों में पहुंच जाता है. सागवान की लकड़ी का बाजार काफी बड़ा है. बाजार में जितनी इस लकड़ी की मांग है, उसके मुकाबले आपूर्ति काफी कम है. यही वजह है कि इस लकड़ी की कीमत काफी महंगी होती है.

Advertisement

सांगवान के पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल मकानों की खिड़कियों, जहाजों, नावों, दरवाजों आदि उपयोग किया जाता है. इस लकड़ी को दीमक भी नहीं खाती है. माना जाता है कि सांगवान की लकड़ी से बना हुआ सामान कई सालों तक खराब नहीं होता है.

साल में कब लगाएं सागवान?

सांगवान की खेती आप पूरे भारत में कहीं पर भी कर सकते हैं. इसे सालभर किसी भी महीने में लगाया जा सकता है. मिट्टी की पीएच वैल्यू 6.50 से लेकर 7.50 के बीच होनी चाहिए. अगर आप इस मिट्टी में सांगवान की खेती करेंगे तो आपके पेड़ बेहतर और जल्द बड़े होंगे.

कितने साल में तैयार हो जाता है पेड़?

ऐसा नहीं है कि सांगवान का पौधा आपने लगाया और तुरंत मुनाफा मिलना शुरु हो जाएगा. इस पौधे की खेती के लिए आपको धैर्य की बेहद आवश्यकता है. पौधा लगाने के बाद आपको तकरीबन 10-12 सालों में मुनाफा मिलना शुरू होता. इसके बाद एक बार मुनाफा मिलना शुरू हुआ तो आप बेहद जल्द करोड़पति बन सकते हैं.

Advertisement

खेती से बंपर होगी कमाई, करोड़ों रुपये मुनाफा

सागवान के पेड़ की खेती में लागत सांगवान के 1 एकड़ में 400 पौधे लगते हैं. इस पेड़ की खेती में लागत की बात करें तो कुल तकरीबन 40 -45 हज़ार तक लागत आती है. वहीं  इससे कमाई की बात करें तो  1 पेड़ की कीमत बाजार में 40 हज़ार तक पहुंचती. इस हिसाब से 400 पेड़ों से 1 करोड़ 20 लाख तक कमाई की जा सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement