@pmkisan.gov.in, PM KISAN Beneficiary Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 9वीं किस्त सोमवार यानी 9 अगस्त को जारी कर दी है. जिन किसानों के खाते में PM किसान निधि की 2000 रुपये की किस्त नहीं आई है वो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline No. 155261) या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं. वहीं, जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसान सम्मान निधि लिस्ट में नाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
पीएम मोदी ने कहा कि अब देश की कृषि नीतियों में छोटे किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 1 लाख 60 करोड़ रुपये किसानों को दिए गए हैं. कोरोना काल में ही 2 करोड़ से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिसमें से अधिकतर छोटे किसानों के लिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब से कुछ दिन बाद ही 15 अगस्त आने वाला है. इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ये नए संकल्पों, नए लक्ष्यों का भी अवसर है. पीएम मोदी ने कहा कि इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को कहां देखना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश जब आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा यानी 2047 में तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, हमारे किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है. पीएम मोदी ने कहा कि ये समय भारत की कृषि को एक ऐसी दिशा देने का है, जो नई चुनौतियों का सामना कर सके और नए अवसरों का लाभ उठा सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि पिछले कईं दिनों से मैं सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा कर रहा हूं. सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, उनका लाभ लोगों तक कैसे पहुंच रहा है, ये और बेहतर तरीके से हमें पता चलता है. पीएम मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन से डायरेक्ट कनेक्शन का यही लाभ होता है.
> सबसे पहले pmkisan.gov.in/ पर जाकर फार्मर कॉर्नर पर जाएं.
> ‘New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें.
> इसके बाद आधार नंबर डालना होगा. साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनकर आगे के प्रोसेस पर क्लिक करें.
> खेत से जुड़ी डिटेल एवं बैंक अकाउंट समेत मांगी गई जानकारी भरें.
> इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
1. आधार कार्ड नंबर
2. बैंक अकाउंट नंबर
3. बैंक अकाउंट का आधार नंबर से लिंक होना
पीएम किसान स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. इस योजना के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसान चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, नहीं तो ऑनलाइन https://pmkisan.gov.in/ से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अगर आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिखे तो इसका मतलब है कि आपके खाते में फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो आपके खाते में पहुंच जाएगी.
> पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी
> दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
> तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी
> चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई
> पांचवीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
> छठी किस्त - 1 अगस्त, 2020 में जारी की गई
> सातवीं किस्त - दिसंबर, 2020 में जारी की गई
> आठवीं किस्त- 14 मई, 2021 को जारी की गई
2000 रुपये की किस्त का कर रहे इंतजार? लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम
डिजिटल माध्यम से देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में आज 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की सीधे तौर पर आर्थिक मदद करना है.
पीएम किसान (PM KISAN) योजना के अंतर्गत धनराशि को सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है. पीएमओ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- 40 लाख ट्रांजैक्शन फेल, भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना रुक जाएंगी आपकी भी किस्त
>सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
> इसके होमपेज पर राइट साइड में Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा.
> Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
> फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा.
> इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सरकार अब तक किसानों को 8 किस्त का भुगतान कर चुकी है. इस योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत रजिस्टर्ड किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक लाभ दिया जाता है. जिसमें किसानों को हर चार माह में 2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में कुल धनराशि दी जाती है.
पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. प्रधानमंत्री का यह बयान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करने से ठीक एक दिन पहले आया है. बता दें कि पीएम मोदी आज देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) यानी 9 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9.75 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करेंगे.