Advertisement

Agri Junction App: बेरोजगार किसानों के लिए कमाने का मौका, UP सरकार की स्कीम से लें लाभ

अक्सर देखा जाता है कि खाद्य और बीज के दुकानों को ज्यादा जानकारी न रखने वाले लोग चला रहे हैं. इस वजह से किसानों तक बीज और खाद्य को लेकर सही जानकारी नहीं पहुंच पाती है, जिसका खामियाजा नुकसान के रूप में भुगतना पड़ता है. इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार इन दुकानों को शिक्षित युवाओं को संचालित करने की जिम्मेदारी देने का काम कर रही है.

Agri Junction scheme Agri Junction scheme
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • एग्री जंक्शन योजना के माध्यम से स्नातक बेरोजगार युवाओं को मंच
  • युवाओं के पास स्नातक तक की शिक्षा होना अनिवार्य

भारत में शहरों के मुकाबले गांवों की संख्या अधिक है. यहां के ज्यादातर युवा खेती पर निर्भर हैं या बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. ऐसे में एग्री जंक्शन योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को एक मंच प्रदान कर रही है. इस योजना का लाभ उठा कर युवा कृषि से जुड़े स्वरोजगारों में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.

Advertisement

इस योजना का क्या है उद्देश्य

अक्सर देखा जाता है कि खाद्य और बीज के दुकानों को ज्यादा जानकारी न रखने वाले लोग चला रहे हैं. इस वजह से किसानों तक बीज और खाद्य को लेकर सही जानकारी नहीं पहुंच पाती है, जिसका खामियाजा नुकसान के रूप में भुगतना पड़ता है. इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार इन दुकानों को शिक्षित युवाओं को संचालित करने की जिम्मेदारी देने का काम कर रही है.

हर जिले में एग्री जंक्शन

इस योजना से जुड़कर युवा एग्री जंक्शन (वन स्टाप शॉप) की शुरुआत कर सकते हैं. यानी की खाद्य और बीज से लेकर कीटनाशक तक किसानों को एक ही जगह मुहैया कराई जाएगी. साथ ही युवाओं के शिक्षित होने की वजह से किसानों तक कृषि योजनाएं और सुझावों की जानकारी सही तरीके से पहुंच जाया करेगी. इन सबके अलावा राज्य सरकार हर जिले में एग्री जंक्शन के ब्रांच भी स्थापित कर रही है.

Advertisement

योग्यता 
इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं का ग्रेजुएट होने के अलावा किसी खास तरह की योग्यता की जरूरत नहीं है.

कैसे करें अप्लाई

युवा इस योजना के लिए अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर आवेदन करने के बाद उनके फॉर्म की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद कृषि अधिकारियों की तरफ इसपर फैसला लिया जाएगा. अगर आपको इस योजना को लेकर कुछ और जानकारी चाहिए तो उत्तर प्रदेश की कृषि विभाग की वेबसाइट्स पर जाकर या डीबीटी हेल्पलाइन नंबर 7235090578, 723509058 पर कॉल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement