Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ जा रही गाड़ियों से हाइवे दर हाइवे जाम, मिर्जापुर से 24 घंटे में गुजरे 5 लाख वाहन

मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि बीते 24 घंटे में मिर्जापुर से पास होने वाली गाड़ियों की संख्या लगभग 5 लाख है. उनका कहना है कि मिर्जापुर से गाड़ियां सुचारु रूप से पास हो सकें इसके लिए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. यात्रियों की मदद भी की जा रही है. 

ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने मिर्जापुर डीएम सड़कों पर उतरीं ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने मिर्जापुर डीएम सड़कों पर उतरीं
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

महाकुंभ और उसके आसपास के एरिया में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. प्रयागराज जाने वाले सारे हाइवेज पर गाड़ियों की कतार लगी है. इस बीच प्रयागराज से सटे मिर्जापुर जिले में भी सड़क पर भारी ट्रैफिक का दबाव है. प्रयागराज से मिर्जापुर का लगभग 90 किलोमीटर का सफर लोग कई घंटों में पूरा कर रहे हैं. मिर्जापुर-प्रयागराज रूट से पिछले 24 घंटे में लगभग 5 लाख वाहन पास हो चुके हैं. 

Advertisement

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि बीते 24 घंटे में मिर्जापुर से पास होने वाली गाड़ियों की संख्या लगभग 5 लाख है. उनका कहना है कि मिर्जापुर से गाड़ियां सुचारु रूप से पास हो सकें इसके लिए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. लोगों की मदद भी की जा रही है. 

हालांकि, तमाम इंतजाम के बाद कई जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरी हुई मालूम पड़ती है. क्योंकि, वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हर बूथ, हाइवे, रोड जाम से जूझ रहा है. यात्री कई-कई घंटे अपने वाहनों में 'कैद' रहने को मजबूर हैं. लेकिन इन सबके बावजूद महाकुंभ जाने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही. 

जब 'आजतक' की टीम ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों से बात की तो गुजरात से आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें प्रयागराज पहुंचने में एक दिन से ज्यादा का टाइम लगा. वहीं, चित्रकूट से आने वाले श्रद्धालु को 18 घंटे लगे. दिल्ली से आने वाले श्रद्धालु को 26 घंटे और हरियाणा से आने वाले श्रद्धालु 12 घंटे से अधिक का समय लगा. 

Advertisement

जाम की परेशानी के चलते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन इंतजाम नहीं कर रहा, हालांकि, कुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्था ठीक है. बस पैदल बहुत चलना पड़ रहा है.  मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया तथा 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 

इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को कुंभ मेला की यातायात व्यवस्था संभालने का निर्देश दिया है. बतौर स्वयंसेवक सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने ये निर्देश दिया है कि कार्यकर्ता सड़क पर यातायात की व्यवस्था संभाले. मेला क्षेत्र की व्यवस्था में भी सहयोग करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement