एक्टर सलमान खान का खुद की सुरक्षा को लेकर बडा बयान सामने आया है. सलमान खान ने कहा है कि मैं जब प्रेस के साथ रहता हूं तो मुझे चिंता नहीं होती, लेकिन मैं जब प्रेस के बिना होता हूं तो मेरी वो स्टाइल नहीं होती. यानी सुरक्षा के चलते उसमें रुकावट आती है. सलमान ने ये भी कहा कि अब सब कुछ गैलेक्सी यानी उनके घर से शूटिंग और शूटिंग से गैलेक्सी तक ही सीमित हो गया है. VIDEO