इजरायल ने पिछले दो दिनों में गाजा में इतने भीषण हमले किये हैं कि दो महीने से शांत फिजां बारूदी धमाकों और तबाही के गर्द से भर गई है...उधर ईरान समर्थित हूती हमलावरों के साथ भी अमेरिका-इजरायल के दो-दो हाथ चल रहे हैं.