इज़रायल ने 7 अक्टूबर 2023 को हमले के बाद एक बड़ी बात कही थी, 7 अक्टूबर के गुनहगार चलती-फिरती लाश हैं. आज नहीं तो कल उनका अंत होगा और अब इज़राल ने वो कसम इस्माइल हानिया के अंत के साथ पूरी कर दी है. इज़रायल का सबसे बड़ा बदला आज पूरा हुआ है. आपको बता दें इजरायल ने ईरान के घर में घुसकर गाइडेड मिसाइल से हानिया के अंत की स्क्रिप्ट लिखी है. देखें पूरी रिपोर्ट...