महाराष्ट्र में महायुति के बीच सीटों का बंटवारा तकरीबन तय हो चुका है. लेकिन इस बीच अजित पवार का एक अहम बयान सामने आया है. एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने कहा है कि वो अपने कोटे से 10 फीसदी टिकट मुसलमानों को देंगे. कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडूराव ने सावरकर पर नया हमला किया है. गुंडू राव का कहना है कि सावरकर ब्राह्मण होने के बावजूद मांसाहारी थे और यहां तक कि गोमांस भी खाते थे. देखें वीडियो.