ईरान न्यूक्लियर बम बनाने में क्या कामयाब हो गया है? ये सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कुछ दिनों पहले ईरान के सेमनान प्रांत में तेज भूकंप आया था. माना जा रहा है कि ईरान न्यूक्लियर टेस्ट किया है. वहीं, अमेरिका ने इजरायल को कड़े लफ्जों में समझ दिया है कि वह ईरान के किसी न्यूक्लियर सेंटर पर हमला करता है तो वह उनका साथ नहीं देंगे. देखें वीडियो.