Advertisement

ऑटो न्यूज़

Mahindra XUV700: 83 कनेक्टेड फीचर्स... और जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई नई SUV, कीमत है इतनी

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 1/9

Mahindra XUV700 Launch: देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी XUV700 को अपडेट करते हुए नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ बदलाव करते हुए नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

  • 2/9

ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हुए कंपनी ने AX7L वेरिएंट में अब कस्टम सीट प्रोफाइल से जुड़े फर्स्ट-इन-सेगमेंट मेमोरी ORVMs और AX7 और AX7L दोनों वेरिएंट में कैप्टन सीटों के विकल्प के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों को शामिल किया है. जो कि इस एसयूवी को और भी लग्ज़री फील देते हैं. 

  • 3/9

नई XUV700 अब सभी वेरिएंट में बिल्कुल नए नेपोली ब्लैक कलर में आती है. इसके अलावा AX7 और AX7L वेरिएंट पर एक स्पेशल ब्लैक थीम की पेशकश की गई है, जिसमें एक कमांडिंग ब्लैक ग्रिल और आकर्षक ब्लैक अलॉय व्हील को शामिल किया गया है. इसके अलावा AX7 और AX7L वेरिएंट के लिए एक वैकल्पिक डुअल-टोन एक्सटीरियर का भी ऑप्शन मिलता है.

Advertisement
  • 4/9

केबिन के भीतर भी कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं, एयर वेंट और सेंट्रल कंसोल पर स्टाइलिश डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है. इसमें 83 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया गया है. जिसमें इकोसेंस लीडरबोर्ड, एम लेंस और टोल डायरी जैसे 13 नए अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो फ़र्मवेयर ओवर-द-एयर (FOTA) अपडेट के साथ आते हैं. 

  • 5/9

महिंद्रा ने व्हीकल टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रश्नों और इन्फोटेनमेंट पर वाहन ई-कॉल के माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त करने के लिए एक नई कंसीयज सेवा ASK महिंद्रा भी लॉन्च किया है. ग्राहक इस सेवा का लाभ वीक-डेज़ में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक उठाया सकते हैं. 

  • 6/9

कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि, अगस्त, 2021 में लॉन्च होने के बाद से, XUV700 की बिक्री 1,40,000 लाख यूनिट से अधिक हो गई है, जिससे यह इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाला महिंद्रा के पोर्टफोलियो में सबसे फास्ट व्हीकल बन गया है. नई XUV700 के AX7 और AX7L वेरिएंट में अब कैप्टन सीटे मिलेंगी, जो कि इसे और प्रीमियम बनाता है. इसके अलावा AX7L वेरिएंट में, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ एक आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ORVM) भी दिया गया है.

Advertisement
  • 7/9

नई Mahindra XUV700 के वेरिएंट्स और कीमत

वेरिएंट्स         कीमत (एक्स-शोरूम)
XUV700 MX      13.99 लाख रुपये
XUV700 AX3     16.39 लाख रुपये
XUV700 AX5     17.69 लाख रुपये
XUV700 AX7     21.29 लाख रुपये
XUV700 AX7L     23.99 लाख रुपये

  • 8/9

2024 महिंद्रा XUV700 में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसमें डीजल इंजन दो ट्यून में पेश किया गया है. पेट्रोल इंजन 200bhp की पावर देता है जबकि डीजल इंजन वेरिएंट के आधार पर 155bhp या 185bhp की पावर जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं, इसके अलावा वैकल्पिक AWD भी उपलब्ध है. 

  • 9/9

नई Mahindra XUV700 की आधिकारिक बुकिंग आज यानी कि 15 जनवरी 2024 से शुरू कर दी गई है. कंपनी का कहना है कि, नया डेमो वाहन 25 जनवरी 2024 से पूरे भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement