वैसे तो देश भर में महिंद्रा XUV700 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सोमवार को महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर Mahindra XUV700 को लेकर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लोग इस नई SUV की एक झलक पाने के लिए शोरूम पर उमड़ पड़े हैं. (Photo: Anand Mahindra Twitter Handle)
दरअसल, Mahindra XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इसी कड़ी में Mahindra XUV700 को बेंगलुरू एक शोरूम में डिस्प्ले के लगाया गया है. जिसको देखने की भीड़ उमड़ पड़ी है. (Photo: Anand Mahindra Twitter Handle)
शोरूम की तस्वीरों को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'हम भारतीय कार को लेकर कितने दीवाने हैं, इसके लिए आपको ज्यादा सबूतों की जरूरत नहीं है. जब बेंगलुरू के एक शोरूम में XUV7OO पहुंची और उसे डिस्प्ले में लगाया गया तो फिर शोरूम के अंदर और बाहर भीड़ उमड़ पड़ी.
भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV700 का मुकाबला Hyundai Creta, New Tata Safari, Tata Harrier और Kia Seltos जैसी एसयूवी से होने वाला है. इन सबमें Hyundai Creta की सबसे मजबूत पकड़ है. लेकिन अब लुक और फीचर्स के हिसाब से महिंद्रा XUV700 कड़ी चुनौती देने वाली है. है. (Photo: Anand Mahindra Twitter Handle)
महिंद्रा XUV700 को अगस्त में पेश किया गया था. Mahindra XUV700 SUV 5-सीटर और 7-सीटर विकल्प में होंगे. कंपनी ने अभी केवल 5-सीटर XUV700 SUV की कीमतों की घोषणा की है, जबकि 7-सीटर मॉडल की कीमतें अक्टूबर 2021 में जारी की जाएंगी. Mahindra XUV700 SUV का मुकाबला हालिया लॉन्च Hyundai Alcazar के साथ ही MG Hector Plus और Tata Safari जैसी पॉपुलर एसयूवी से होगा.
महिंद्रा एक्सयूवी700 5-सीटर को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है, जो कि इसके MX ट्रिम, पेट्रोल इंजन ऑप्शन और मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत है. डीजल इंजन ऑप्शन में XUV700 MX मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये है. पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में XUV700 AX3 वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है. पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में XUV700 AX5 वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है. पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में XUV700 AX7 वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये है.
एक्सयूवी700 के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत
Mahindra XUV 700 को 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ कंपनी ने पेश किया है. यानी महिंद्रा एक्सयूवी700 में पेट्रोल के साथ डीजल ऑप्शन भी मिलेगा. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एक्सयूवी700 का माइलेज है. महिंद्रा एक्सयूवी700 को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है. इस एसयूवी को Zip, Zap और Zoom जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स से लैस किया गया है, जो कि ड्राइविंग असिस्टेंस के लिए जरूरी फीचर हैं. 5-सीटर एक्सयूवी700 की लम्बाई 4695, चौड़ाई 1890 और व्हीलबेस 2750 है.
Mahindra XUV700 SUV में स्मार्ट डोर हैंडल्स, वॉयस कमांड, 6 स्पीकर वाला सोनी 3D साउंड सिस्टम, डुअल स्क्रीन सेटअप, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट्स, ऑटो बूस्टर हेडलैंप समेत नई ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स मिल सकते हैं. महिंद्रा एक्सयूवी700 को 4 अलग-अलग ड्राइविंग मोड में पेश किया जाएगा.
Mahindra XUV700 में कंपनी का नया लोगो (logo) दिया गया है. कंपनी का यह पहला मॉडल है, जिसमें इस नए लोगो का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स दिया गया है. ये 0 से 60 किमी की स्पीड को मात्र 4.6 सेकेंड में पकड़ती है.