Advertisement

ऑटो न्यूज़

दिसंबर में थ्री-व्हीलर की बिक्री पर ऐसी मार, 52.75% गिरावट, जानें- असली वजह

aajtak.in
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • 1/6

कोरोना महामारी ने ऑटो इंडस्ट्रीज को तगड़ा झटका दिया है. दिसंबर में थ्री व्हीलर्स की बिक्री में भी जोरदार गिरावट आई. जबकि पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में खासी बढ़ोतरी देखी गई है. थ्री-व्हीलर की बिक्री में गिरावट की सबसे बड़ी वजह लोग अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज कर रहे हैं. (Photo: File)   

  • 2/6

थ्री-व्हीलर्स की बिक्री दिसंबर 2020 में सालाना आधार पर 52.75 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 27,715 यूनिट रही. दिसंबर 2019 में कुल 58,651 यूनिट थ्री व्हीलर्स बिकी थीं. (Photo: File)

  • 3/6

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के मुताबिक दिसंबर में यात्री वाहनों (पैसेंजर गाड़ियों) की बिक्री में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में 24 फीसदी अधिक वाहनों की बिक्री की. (Photo: File)
 

Advertisement
  • 4/6

दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों की खुदरा वार्षिक बिक्री में 23.99 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले महीने यात्री वाहनों के कुल 2,71,249 यूनिट्स बिके. वहीं, दिसंबर 2019 में गाड़ियों की कुल 2,18,775 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. (Photo: File)

  • 5/6

दो पहिया वाहन की बिक्री
फाडा ने देश के 1,477 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) के 1,270 केंद्रों में वाहन पंजीकरण के आंकड़े जमा किए. इससे यह जानकारी सामने आई है. फाडा के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 11.88 फीसदी बढ़कर 14,24,620 यूनिट्स हो गई. जबकि इससे पिछले साल यानी दिसंबर 2019 में कुल 12,73,318 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी. (Photo: File)

  • 6/6

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 
दिसंबर 2020 में कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री घटी है. दिसंबर 2020 में 13.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. साल 2020 के दिसंबर महीने में कुल 51,454 यूनिट्स वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई. जबकि इससे एक साल पहले दिसंबर 2019 में कमर्शियल गाड़ियों की 59,497 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement
Advertisement