Bajaj Auto ने अपनी Bajaj Dominar 250 की कीमत कम कर दी है. इस कटौती के बाद दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस घटकर 1,54,176 रुपये रह गई है.
Bajaj Dominar 250 के दाम में 16,800 रुपये की कटौती की गई है. मार्च 2020 में जब इसे लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत 1,60,000 रुपये थी जो बाद में बढ़कर 1,70,976 रुपये तक पहुंच गई थी.
Bajaj Dominar 250 में 248.77 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है. ये 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व और ट्विन स्पार्क वाला BS-6 एफआई इंजन है.
Bajaj Dominar 250 का ताकतवर इंजन 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 23.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है. वहीं बाइक में एलईडी हेडलैंप, डिजिटल स्पीड मीटर, ट्विन बैरल एक्जॉस्ट और डुअल चैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Bajaj Dominar 250 में आगे और पीछे 17 इंच के ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं.जबकि आगे के पहिए पर 300mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 230mm का डिस्क ब्रेक मोटरसाइकिल को एक्स्ट्रा सेफ्टी देते हैं.
Bajaj Dominar 250 की बाजार में सीधी टक्कर Yamaha FZ 25 और Suzuki Gixer 250 से है. इनकी दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 1,34,800 रुपये और 1,71,200 रुपये है.