मोटरसाइकिल 125 सीसी सेगमेंट में प्रीमियम बाइक का क्रेज बढ़ रहा है. कंपनी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए नई Pulsar NS 125 को पेश किया है. इस मॉडल के बाजार में अन्य दो मॉडल Duke 125 और Pulsar 125 के बीच में कहीं फिट होने की संभावना है.
(Photos: File)
कंपनी ने नई Pulsar NS 125 को NS 160 की चेसिस पर ही तैयार किया है. इस तरह यह NS 160 का ही डाउन वर्जन लगती है. कंपनी ने इसके फ्रंट लुक को Pulsar 125 के टेलीस्कोपिक पेयर से तैयार किया है तो वहीं बैंक साइड में ये NS 160 के जैसे दिखती है. इससे इसकी हैंडलिंग बेहतर होने की उम्मीद है.
Pulsar NS 125 में कंपनी ने 125 सीसी का बीएस-6 डीटीएस-आई इंजन दिया है. यह 12bhp और 11Nm का टॉर्क पैदा करती है. हालांकि इससे ऐसा लगता है कि कंपनी ने इसमें वही मोटर इस्तेमाल की है जो Pulsar 125 थी, लेकिन असल में ये NS 160 की ही मोटर को डाउन साइज किया गया लगता है.
कंपनी ने Pulsar NS 125 को 4 कलर वैरिएंट में पेश किया है. इसमें Beach Blue, Fiery Orange, Burnt Red और Pewter Grey रंग उपलब्ध हैं. इसकी एक्स शोरूम प्राइस 93,690 रुपये है. जबकि Duke 125 की कीमत दिल्ली में करीब 1.72 लाख और Pulsar 125 की कीमत 85,000 से अधिक है.
बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कानाडे की माने तो नई Pulsar NS 125 को पहली बार परफॉर्मेंस बाइक का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह कंपनी की स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है.