Advertisement

ऑटो न्यूज़

TVS की इस स्कूटी की बिक्री में 1588% का उछाल, देखें बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST
  • 1/7

महंगे पेट्रोल के बावजूद स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है. अगर आप स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार में कई विकल्प हैं. होंडा एक्टिवा का भारतीय बाजार पर सालों से कब्जा है. आइए जानते हैं भारत में बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में कौन-कौन है?

  • 2/7

Honda Activa
भारत में सबसे ज्यादा होंडा की स्कूटी बिकती है. इसका लुक बेहद शानदार है और वर्ग की पसंद है. यह फरवरी-2021 में 2,09,389 यूनिट्स की सेल के साथ पहले पायदान पर है. हालांकि फरवरी-2020 के मुकाबले डिमांड घटी है. फरवरी- 2020 में इस स्कूटर की 2,22,961 यूनिट्स बिकी थी. सालाना आधार पर बिक्री 6.09 फीसदी घटी है. 
 

  • 3/7

TVS Jupiter
भारत में होंडा एक्टिवा के बाद सबसे ज्यादा डिमांड टीवीएस जूपिटर की है. इस स्कूटर की सेल फरवरी-2020 की तुलना में फरवरी- 2021 में 66 फीसदी ज्यादा रही. फरवरी- 2021 में इस स्कूटर की 52,189 यूनिट्स सेल हुई, जबकि फरवरी- 2020 में 31,440 यूनिट्स सेल हुई थी.

Advertisement
  • 4/7

Suzuki Access
सुजुकी एक्सेस बिक्री के मामले में फरवरी-2021 में तीसरे नंबर पर रहा. फरवरी-2021 में इस स्कूटर की कुल 48,496 यूनिट्स सेल हुई. जबकि फरवरी 2020 में इसकी 50,103 यूनिट सेल हुई थी. यानी सालाना आधार में बिक्री 3 फीसदी से ज्यादा घटी है.

  • 5/7

Honda Dio
बिक्री के मामले में टॉप-5 में होंडा के दो स्कूटर हैं. चौथे नंबर होंडा डिओ का कब्जा है. फरवरी-2021 में होंडा डिओ की 28,171 यूनिट्स बिकी. जबकि फरवरी 2021 में इस स्कूटर की 26,494 यूनिट्स सेल हुई थी. सालाना आधार पर 6.33 फीसदी बिक्री बढ़ी है.

  • 6/7

Hero Pleasure 
पांचवें नंबर पर बिक्री के मामले में होंडा प्लेजर है. फरवरी 2021 में Hero Pleasure की कुल 23,106 यूनिट्स बिकी, जबकि फरवरी-2020 में  कुल 8,435 यूनिट्स बिकी थी. सालाना आधार पर बिक्री शानदार 173.93% बढ़ी है. 

Advertisement
  • 7/7

TVS Pep+
बिक्री के मामले में 10वें नंबर पर टीवीएस पेप प्लस है. फरवरी-2021 में TVS Pep+ की कुल 8476 यूनिट्स बिकी, जबकि फरवरी 2020 में केवल 502 यूनिट्स बिकी थी. सालाना आधार पर बिक्री में 1588 फीसदी की शानदार ग्रोथ दर्ज की गई. 

Advertisement
Advertisement