Advertisement

ऑटो न्यूज़

CNG स्कूटर से लेकर... फ्लाइंग एयर टैक्सी तक! Auto Expo में इन वाहनों ने लूटी महफिल, पहुंचे 10 लाख लोग

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • 1/17

देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 6 दिनों तक चलने वाला भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) का समापन हो गया है. बीते 22 जनवरी को इस ऑटो एक्सपो का आखिरी दिन था. दिल्ली-एनसीआर के 3 अलग-अलग हिस्सों ( भारत मंडपम- दिल्ली, यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर-दिल्ली और इंडिया एक्सपो मार्ट- ग्रेटर नोएडा) में आयोजित इस एक्सपो में तकरीबन 10 लाख लोगों ने विजिट किया है. इस दौरान ऑटो एक्सपो, बैटरी एक्सपो, साइकल एक्सपो, कंस्ट्रक्शन एक्यूपमेंट एक्सपो और कंपोनेंट एक्सपो सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थें.

  • 2/17

बता दें कि, बीते 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया था. इस आयोजन में सबकी निगाहें प्रगति मैदान पर ही टिकी थीं, क्योंकि यहीं पर कार और बाइक्स की लॉन्चिंग हो रही थी. इस बार अलग-अलग कार्यक्रमों में तकरीबन 239 प्रोडक्ट लॉन्च हुए हैं. जिसमें कार, बाइक्स, कमर्शियल व्हीकल, कंपोनेंट्स, साइकिल इत्यादि शामिल हैं.

  • 3/17

पिछले साल से ज्यादा विजिटर:

बता दें कि, पिछले साल 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में तीन दिनों में तकरीबन 1.50 लाख से ज्यादा विजिटर्स आए थें. वहीं इस बाइक विजिटर्स की संख्या बढ़कर 9,83,522 तक पहुंच गई. ये एक रिकॉर्ड फुटफॉल है. इससे यह साफ होता है कि इस बार का ऑटो एक्सपो काफी सफल रहा. इसके अलावा दुनिया भर के ऑटोमोबाइल जगत की दिग्गज कंपनियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया है.

Advertisement
  • 4/17

कार-बाइक्स सहित कई प्रोडक्ट लॉन्च: 

इस भव्य आयोजन में तकरीबन 90 वाहन लॉन्च हुए हैं. जिसमें कार-बाइक्स, इलेक्ट्रिक वाहन, साइकिल, फ्लेक्स-फ्यूल वाहन इत्यादि शामिल हैं. इसके अलावा यशोभूमि में आयोजित होने वाले कंपोनेंट शो में 97 से ज्यादा टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग हुई है. जिस पर ऑटोमोटिव सेक्टर का पूरा सप्लाई चेन निर्भर करता है. 

  • 5/17

इसके अलावा कंस्ट्रक्टशन एक्यूपमेंट एक्सपो में तकरीबन 24 लॉन्चेज हुए हैं. जिसमें इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन पावर्ड एक्यूपमेंट शामिल हैं. भारत बैटरी शो में 21 लॉन्च हुए हैं जिसमें अलग-अलग तरह के बैटरी और चार्जिंग सॉल्यूशन को पेश किया गया. EEPC द्वारा आयोजित इंडिया साइकिल शो में 5 लॉन्चेज हुए हैं. इस शो में साइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइक्रो-मोबिलिटी सॉल्यूशन और इलेक्ट्रिक साइकिलों को शोकेस किया गया था. 

  • 6/17

इन गाड़ियों ने लूटी महफिल:

Maruti e Vitara:

इस बार ऑटो एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Maruti e Vitara को दुनिया के सामने पेश किया. मारुति विटारा इलेक्ट्रिक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी. इसके अलावा इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 7 एयरबैग दिया जा रहा है. फिलहाल कंपनी ने इसे केवल प्रदर्शित मात्र किया है इसकी कीमतों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

Advertisement
  • 7/17

Hyundai Creta EV: 

हुंडई ने भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक नया आगाज करते हुए अपनी मशहूर एसयूवी क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया है. नई Hyundai Creta EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक (42kWh और 51.4kWh ) ऑप्शन में पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये है. इस एसयूवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू की जाएगी. इसमें ADAS लेवल की सेफ्टी दी जा रही है. इसके अलावा इसमें कई एडवां फीचर्स मिलते हैं.

  • 8/17

MG Cyberster:

मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने इस बार एक्सपो में अपनी कारों के विस्तृत रेंज के साथ ही देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार MG Cyberster को पेश किया है. ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार महज 3.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज देगी. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 60 से 65 लाख रुपये में पेश किया जा सकता है. इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू की जा चुकी है.

  • 9/17

Tata Avinya X: 

टाटा मोटर्स ने अपने अविन्या कॉन्सेप्ट को एक बार फिर से शोकेस किया है. हालांकि इस बार ये प्रोडक्शन से ज्यादा क्लोज नज़र आ रही है. कंपनी का कहना है कि अविन्या केवल एक कार नहीं है बल्कि कंपनी के प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की पूरी एक फैमिली होगी. जिसके तहत Avinya X को शोकेस किया गया है. ये एक कूपे स्टाइल एसयूवी है जो साइज में काफी बड़ी है. ख़ास बात ये है कि ये जगुआर लैंडरोवर के EMA प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है. टाटा के पवेलियन में इस कार ने खूब वाह-वाही लूटी है. 

Advertisement
  • 10/17

Honda Activa Electric:

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आखिरकार इस मोटर शो के दौरान अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों Activa e: और QC1 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है. वहीं QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 90,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. जहां एक्टिवा सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देती है वहीं QC1 सिंगल चार्ज में 80 किमी तक दौड़ने में सक्षम है. इन दोनों स्कूटरों की आधिकारिक बुकिंग महज 1,000 रुपये में शुरू की गई है.

  • 11/17

TVS Jupiter CNG:

टीवीएस मोटर्स ने दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर पेश कर सबको हैरान कर दिया. कंपनी ने इस मोटर शो में अपनी नए 'Jupiter CNG' स्कूटर के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया है. इस कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी ने 124.8-सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड बाई-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 7.2 हॉर्सपावर और 9.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. TVS जुपिटर 125 बाई-फ्यूल में पेट्रोल के लिए 2 लीटर का टैंक मिलता है और CNG के लिए 1.4 किलोग्राम का सिलेंडर दिया गया है. ये स्कूटर संयुक्त रूप (पेट्रोल+सीएनजी) से तकरीबन 226 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा.

  • 12/17

Suzuki Access Electric: 

जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Suzuki e-Access' को पेश किया है. ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मूल रूप से पेट्रोल वर्जन पर ही बेस्ड है. स्कूटर में कंपनी 3.07kWh की क्षमता का लीथियम बैटरी पैक दे रही है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किमी की रेंज देगा. इस स्कूटर में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 4.1kW की पावर और 15Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 71 किमी प्रतिघंटा है. फिलहाल कंपनी ने इसे केवल शोकेस मात्र किया है इसकी कीमतों का ऐलान आने वाले महीनों में किया जाएगा.

  • 13/17

Mercedes CLA-Class:

मर्सिडीज बेंज ने एक बेहद ही अनोखे कॉन्सेप्ट (CLA-Class) को शोकेस किया है. मोटर शो के दौरान ये चमचमाती सुर्ख लाल रंग की कार अपनी खूबसूरती और आकर्षक लुक के चलते चर्चा का केंद्र बनी हुई थी.  मर्सिडीज बेंज मॉडल्यूर ऑर्किटेक्चर (MMA) प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई इस कार के फ्रंट ग्रिल को काफी चौड़ा बनाया गया है. हालाँकि, सबसे खास फीचर नई हेडलाइट्स हैं, जिसमें एलईडी सिग्नेचर में तीन-पॉइंटेड स्टार लोगो शामिल है. कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 750 किलोमीटर (WLTP) तक की ड्राइविंग रेंज देगी.

  • 14/17

Helex Electic Bicycle:

आंध्र प्रदेश बेस्ड स्टार्ट-अप हेलेन बाइक्स ने एक बेहद ही यूनिक इलेक्ट्रिक साइकिल का कॉन्सेप्ट शोकेस किया है. बिना पैडल और स्पोक्स वाली इस इलेक्ट्रिक साइकिल को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थें. स्टार्ट-अप का दावा है कि ये दुनिया की पहली फुली-इलेक्ट्रिक हबलेस साइकिल (Hubless Bicycle) है. जिसमें न तो रिम-स्पोक्स हैं और न ही इसे चलाने के लिए पैडल की जरूरत है. इस साइकिल के पहियों पर जब आप नज़र डालते हैं तो पाएंगे कि ये बिल्कुल खाली हैं. ये एक हबलेस साइकिल है तो इसमें इलेक्ट्रिक मोटर को साइकिल के व्हील और फ्रेम में ही लगाया गया है.

  • 15/17

Sarla Shunya Air Taxi:

बेंगलुरु बेस्ड एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन (Sarla Aviation) ने भी इस एक्सपो में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी शून्य (Sarla Aviation Shunya) को शोकेस किया है. दरअसल, ये एक eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) वाहन है. ये एयर टैक्सी 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा में उड़ सकता है. इसे मॉर्डन बैटरी तकनीक के साथ 160 किमी के लिए डिज़ाइन किया गया है और ये 25-30 किमी की यात्रा करने में सक्षम है. इतना ही नहीं इसमें एक साथ 6 यात्री और एक चालक बैठ सकते हैं. ये एयर ट्रैक्सी अधिकतम 680 किलोग्राम भार उठाने में सक्षम है.

  • 16/17

Vavye EVA:

पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार 'Vayve Eva' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस कार के बेस Nova वेरिएंट की कीमत 3.25 लाख रुपये, Stella की कीमत 3.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट Vega 4.49 की कीमत लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस कार को तीन अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन (9kWh, 12.6kWh और 18kWh) में पेश किया गया है. इसका टॉप वेरिएंट सिंगल चार्ज में 250 किमी की रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट महज 50 पैसे प्रति किलोमीटर है. जो इसे डेली कम्यूटर के तौर पर बेस्ट इलेक्ट्रिक कार बनाती है.

  • 17/17

Yamaha Concept:

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने इस बार मोटर एक्सपो में भारतीय बाजार में अपने 40 साल पूरे होने का पूरा इतिहास दिखाते हुए पहली लॉन्च हुई बाइक RD 350 से लेकर फ्यूचर में आने वाली बाइक का एक कॉन्सेप्ट भी शोकेस किया है. बेहद ही यूनिक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली ये बाइक यामाहा की इस बाइक को देखते ही बनता है. हालांकि ये महज एक कॉन्सेप्ट मॉडल और इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

Advertisement
Advertisement