समय के साथ कारें स्मार्टफोन की ही तरफ एडवांस होती जा रही है. कार के डैशबोर्ड पर अब आपको बटन और लाइट्स की भरमार देखने को मिलती है, जो किसी न किसी फंक्शन और फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए दिए जाते हैं. लग्ज़री और महंगी कारों में इन लाइट्स और बटन की संख्या काफी ज्यादा होती है, एक लो-बज़ट और एंट्री लेवल कारों में भी कुछ बेसिक फीचर्स के आधार पर वार्निंग लाइट्स दी जाती हैं. इन वार्निंग लाइट्स को इसलिए दिया जाता है ताकि आपकी ड्राइविंग सुगम और बेहतर हो सके, इन लाइट्स को नज़रअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है. तो आइये जानते हैं कारों में दिए जाने वाले कुछ बेसिक वॉर्निंग लाइट्स और उनके मतलब के बारे में-
ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट: कार के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में आपको आपको ये लाइट जलती हुई दिखे तो सावधान हो जाएं, इसे 'ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट' कहते हैं. इसके जलने का मतलब है कि, आपके कार के ऑयल प्रेशर सिस्टम में कुछ कमी या खराबी है. या तो आपकी कार लो-ऑयल (मोबिल) पर चल रही है आपका तेल पंप कार के इंजन के अंदर की सतहों को ठीक से चिकनाई देने के लिए पर्याप्त फ्लुइड (तरलता) प्रदान नहीं कर रहा है. यहा यह ध्यान देना जरूरी है कि, कुछ कारों के डैशबोर्ड पर इस सिंबल के बजाय "OIL" शब्द प्रदर्शित होता है.
क्या करें: यदि कार के इंजन में ऑयल की कमी होती है तो ये इंजन के भीतर के कंपोनेंट को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए इस लाइट के जलने पर आपका सावधान हो जाना बेहद जरूरी है. समय रहते आप अपनी कार को रोकें और इस बात की तस्दीक करें कि, कहीं ऑयल लीक तो नहीं कर रहा है. यदि ऐसा नहीं तो आप अपने कार को सर्विस सेंटर ले जाएं और जांच करवाएं.
इंजन टेंप्रेचर वार्निंग लाइट: यदि आपको ये सिंबल दिखाई देता है तो समझ लें कि, कार ओवरहीट हो रही है और ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है. इससे पहले कि आपकी कार बंद पड़ जाए. ऐसे मामले में ज्यादातर कार का कूलेंट जिम्मेदार माना जाता है, लेकिन इसके कई अन्य कारण भी होते हैं.
क्या करें: सबसे पहले, कार के AC को बंद कर के हीटर को ऑन करें, इससे गर्मी कार के केबिन की तरफ तेजी से प्रासारित होगी. यदि कुछ मिनटों के बाद भी यह जुगाड़ काम नहीं करता है, तो वाहन को रोक दें और इंजन बंद कर दें. इस दौरान इंजन को कम से कम 15 मिनट तक ठंडा होने दें, और हुड (बोनट) खोलने की गलती बिल्कुल न करें. इंजन गर्म होने पर हुड खोलने से भाप या धुआं निकलता है जो कि आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इसके बाद कार को सर्विस सेंटर पर ले जाएं.
लेन डिपार्चर वार्निंग लाइट: आज-कल की कारों में 'लेन डिपार्चर सिस्टम' को एक बेहद ही उपयोगी फीचर के तौर पर शामिल किया जा रहा है. ये वार्निंग लाइट उस वक्त जलती है जब, सिस्टम को लगता है कि, आपकी कार अपने लेन से भटक रही है. इस सिस्टम के एक्टिवेट होते ही लाइट जलने के साथ ही कुछ कारों में बीप की भी आवाज आती है. सेफ्टी के लिहाज से ये बेहद ही उपयोगी फीचर है.
क्या करें: इस लाइट के जलते ही सावधान हो जाएं और कार को अपने लेन में लेकर आने के लिए स्टीयरिंग व्हील को सीधा करें. इस दौरान अपनी स्पीड को कम करने की कोशिश करें, ध्यान रखें कि घबड़ा कर कभी भी ब्रेक अप्लाई न करें. रोड कंडिशन पर नज़र रखते हुए लेन और स्पीड का सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें.
टायर प्रेशर वार्निंग लाइट: ये एक बेहद ही उपयोगी फीचर के तौर पर आज कल की नई कारों में देखने को मिल रहा है. इस फीचर को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS) के नाम से जाना जाता है. इस लाइट के जलने का अर्थ है कि, आपके कार के टायर (पहियों) में हवा का अनुपात ठीक नहीं है.
क्या करें: यदि TPMS लाइट ऑन होती है, तो समझ लें कि कार के टायरों में हवा का दबाव बहुत कम या बहुत अधिक है. यदि आप अपने वाहन को स्टार्ट करते हैं और ये लाइट 60-90 सेकंड के बाद भी लगातार जल रहा है तो टायर प्रेशर चेक करवाएं. यदि इसके बावजूद भी ये लाइट ऑन रहती है तो TMPS सिस्टम की भी जांच करवाएं. कई बार सिस्टम में भी गड़बड़ी की संभावना देखने को मिलती है.
ABS वार्निंग लाइट: एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी कि 'ABS' बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग के लिए एक बेहद ही उपयोगी फीचर है. आज कल की कारों में ये सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ दिया जा रहा है, जो कि तेज रफ्तार में भी कार को बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करता है. जब आप तेज़ ब्रेक लगाते हैं, जैसे कि चिकनी सड़कों पर, तो ABS आपके पहियों को लॉक होने से बचाने में मदद करता है. यदि एबीएस वार्निंग लाइट लगातार जलती है, तो इसका मतलब है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है.
क्या करें: चूंकि ये मामला कार की ब्रेकिंग से संबंधित है तो सुरक्षित ड्राइव को देखते हुए इसे तत्काल ठीक करवाने की कोशिश करें. जितना जल्दी संभव हो सके कार को सर्विस सेंटर लेकर जाएं और ब्रेकिंग सिस्टम की जांच करवाएं.
ब्रेक वार्निंग लाइट: यदि कार के डैशबोर्ड पर वार्निंग लाइट दिखे तो सतर्क हो जाएं, हालांकि ABS और 'ब्रेक वार्निंग लाइट' में मामूली अंतर होता है. इसके बीच में 'एक्सक्लेमेशन सिंबल' बना होता है. इस लाइट के जलने का अर्थ है कि, या तो ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ समस्या है या फिर कार का 'पार्किंग ब्रेक' एक्टिव है.
क्या करें: सबसे पहले कार को रोकें और देखें कि, कहीं आपकी पार्किंग ब्रेक (हैंड ब्रेक) तो नहीं लगा है. यदि ब्रेक एक्टिव नहीं है तो भी एक बार उसे उपर-नीचे कर के देखें. यदि इसके बाद भी लाइट जल रही है तो इसका मतलब है कि, ब्रेकिंग सिस्टम को जांचने की जरूरत है.
एयरबैग इंडिकेटर लाइट: भारतीय बाजार में बेची जाने वाली कारों में डुअल एयरबैग को अब बतौर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर अनिवार्य कर दिया गया है. यानी कि आपको किसी भी कार में कम से दो एयरबैग जरूर मिलेंगे. यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ये एक बेहद ही जरूरी सेफ्टी फीचर है. इसलिए डैशबोर्ड पर इस लाइट के दिखने का अर्थ है कि, आपके कार के किसी एक एयरबैग या पूरे सिस्टम में कोई खामी है.
क्या करें: इस लाइट के जलने के बाद बिल्कुल रिस्क न लें, क्योंकि एयरबैग किसी भी आपात स्थिति में बेहद ही उपयोगी साबित होते हैं. इसलिए तत्काल अपनी कार को किसी अधिकृत सर्विस सेंटर पर लेकर जाएं और सिस्टम की जांच करवाएं.