देश में इलेक्ट्रिक कारें लगातार बढ़त बना रही हैं. इस साल अप्रैल-सितंबर की छमाही में देश में कुल बिकने वाले पैसेंजर व्हीकल में इलेक्ट्रिक कारों की सेल 0.45% रही है. इस अवधि में देश में कुल 13,87,714 पैसेंजर व्हीकल बिके, इसमें से इलेक्ट्रिक कारों की सेल 6,251 यूनिट रही. ये पिछले साल की टोटल 5,905 यूनिट से ज्यादा है. इस तरह देश में EV की सेल 234% बढ़ी है. टॉप-5 की लिस्ट में टाटा मोटर्स की भी दो कारें शामिल हैं...
Tata Nexon EV की टॉप पर
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV है. अप्रैल से सितंबर के बीच इसकी टोटल सेल 3,618 यूनिट रही है. ये पिछले साल इसी छमाही में मात्र 1,152 यूनिट थी. इस तरह कंपनी की Tata Nexon EV की सेल 214% बढ़ी है. Tata Nexon EV सिंगल चार्ज में 312 किमी तक जाती है और इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस करीब 14 लाख रुपये से शुरू होती है.
MG ZS EV का दबदबा
देश के मार्केट में कुछ ही साल पुरानी कंपनी MG Motors की इलेक्ट्रिक गाड़ी MG ZS EV का भी अपना दबदबा है. इस साल अप्रैल-सितंबर में कंपनी ने इसकी 1,789 यूनिट बेची हैं जो पिछले साल महज 511 यूनिट थी. इस तरह MG ZS EV की सेल 250% तक बढ़ी है. करीब 21 लाख रुपये की कीमत से शुरू होने वाली ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 340 किमी तक जाती है.
Tata Tigor EV भी छायी
देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों (Best Selling Electric Cars In India) की लिस्ट में Tata Motors की दूसरी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV भी टॉप-5 (Top-5 Selling Electric Cars In India) में शामिल है. इस साल अप्रैल-सितंबर में कंपनी ने इसकी 801 यूनिट बेची हैं. पिछले साल ये 100 यूनिट ही थी. इस तरह इसकी सेल 701% तक बढ़ी है. कंपनी की ये कार सिंगल चार्ज में 142 किमी तक जाती है और इसकी प्राइस 9.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
Hyundai Kona Electric चौथे नंबर पर
Hyundai Motors की ना सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां बल्कि बाकी गाड़ियां भी सेल में पीछे हो रही हैं. हाल में अक्टूबर की टॉप-10 सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट से Hyundai Creta बाहर हो गई. वहीं इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Hyundai Kona Electric की सेल अप्रैल-सितंबर में महज 51 यूनिट रही जो पिछले साल की 101 यूनिट से 50% कम है. सिंगल चार्ज में 452 किमी जाने वाली इस कार की कीमत 23.7 लाख रुपये से शुरू होती है.
Mahindra eVerito भी लिस्ट में
Mahindra देश में सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार लाने वाली कंपनियों में से एक है. लेकिन अब सेल के मामले में उसका रुतबा घट रहा है. अप्रैल-सितंबर में Mahindra eVerito की सेल महज 2 यूनिट रही है. ये पिछले साल के 8 यूनिट से 75% कम है. कंपनी की 11 लाख रुपये से कम की ये गाड़ी सिंगल चार्ज में 140 किमी तक जाती है.