Advertisement

ऑटो न्यूज़

किस कार से चलते हैं CM योगी, अखिलेश और मायावती? इनकी पसंद है पजेरो!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/6

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर विपक्ष के नेता अखिलेश यादव, मायावती और प्रियंका गांधी सभी चुनावी रैलियों और प्रचार में व्यस्त हैं. लेकिन क्या आप इन नेताओं की कारों के बारे में जानते हैं. आइए हम आपको बता रहे हैं इन्हीं के बारे में...

  • 2/6

योगी आदित्यनाथ की कार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास फिलहाल कोई कार नहीं है. 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कोई नई कार खरीदने से मना कर दिया था और मुख्यमंत्री होने के नाते उनके बेड़े में मर्सडीज बेंज की एसयूवी शामिल है. आप उन्हें Mercedes Benz ML350 में घूमते देख सकते हैं. इस कार की कीमत 66.97 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ की पहली पसंद Toyota Fortuner होती है.

  • 3/6

अखिलेश को पंसद है Pajero
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी ताल ठोक रहे अखिलेश यादव भी रोडशो में बड़ी-बड़ी कारों में घूमते दिखते हैं. हालांकि उनके पास भी अपनी कोई कार नहीं है, लेकिन उनकी फेवरिट कारों में से एक है Mitsubishi Pajero. वहीं हाल में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें Volvo XC90 एसयूवी में भी देखा गया. इस कार की इंडियन मार्केट में कीमत करीब 80.9 लाख रुपये है. इसके अलावा अखिलेश यादव को आप Mercedes GLS 350 में भी अक्सर सफर करते हुए देख सकते हैं. इंडियन मार्केट में Pajero की कीमत करीब 28 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं मर्सडीज जीएलएस 350 की कीमत 88.18 लाख रुपये है.

Advertisement
  • 4/6

मायावती को भाए एंबेसडर
बसपा सुप्रीमो मायावती भी चुनाव प्रचार के दौरान कार में लंबा सफर करती हैं. उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में Toyota Innova और Toyota Fortuner जैसी कारें शामिल हैं. लेकिन मायावती की पहली पसंद हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर है. उन्हें आप अक्सर इसी गाड़ी में यात्रा करते देख सकते हैं. हालांकि, एंबेसडर गाड़ी अब बीते वक्त की बात हो चली है और इसकी कीमत भी बेहद कम करीब सवा चार लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि मौजूदा Toyota Innova की कीमत करीब 17 लाख रुपये और Fortuner की कीमत 31.39 लाख रुपये से शुरू होती है.
 

  • 5/6

प्रियंका गांधी चलती हैं Volvo से
कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में पुनर्जीवित करने में लगी प्रियंका गांधी वाड्रा को आप एक नहीं, बल्कि अलग-अलग कई गाड़ियों में सफर करते देख सकते हैं. इसमें Volvo XC90 जैसी लक्जरी एसयूवी शामिल हैं. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान उनका भरोसा Tata Safari, Toyota Innova, Toyota Fortuner और Mahindra Scorpio जैसी गाड़ियों पर ज्यादा होता है. इसमें Fortuner को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर गाड़ियां 14 से 20 लाख रुपये की प्राइस रेंज में आती हैं.

  • 6/6

PM मोदी के पास है 12 करोड़ की कार
कुछ वक्त पहले पीएम नरेंद्र मोदी की कार को लेकर काफी चर्चाएं हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में हाल में Mercedes Maybach S650 Guard को शामिल किया गया है. ये कार सुरक्षा के मामले में किसी अभेद्य किले की तरह है. इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है. इसके अलावा पीएम मोदी को आप Land Rover की गाड़ियों से चलते हुए भी देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement