Advertisement

ऑटो न्यूज़

सड़क पर दौड़ता 'अभेद किला'! जो बाइडेन की 'The Beast' कार के वो राज जिनसे अनजान होंगे आप

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • 1/13

G20 समिट की जोरदार शुरुआत होने वाली है और भारत पूरी तरह इस भव्य आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है. आज से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज भारत आ जाएंगे. उनकी सुरक्षा में भारत की सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ 'अमेरिकी सीक्रेट सर्विस' के लगभग 300 स्पेशल कमांडो तैनात रहेंगे. इसके अलावा जो बाइडेन के कारकेड में 50 से ज्यादा वाहन शामिल होने की उम्मीद है... जाहिर है सबसे बड़ा काफिला बाइडेन का ही होगा. इस काफिले में अमेरिकी राष्ट्रपति की ऑफिशियल कार 'द बीस्ट' (The Beast) भी शामिल होगी, जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है. 
 

  • 2/13

अमेरिकी राष्ट्रपति की द बीस्ट कई मायनों में बेहद ही ख़ास है, जाहिर है, कि दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के सबसे अहम व्यक्ति की कार का सबसे सुरक्षित होना लाजमी भी है. अब तक आपने इस कार के बारे में कई ख़बरें पढ़ी और देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में The Beast से जुड़ी कुछ उन रहस्मयी बातों से रूबरू कराएंगे, जिनसे संभवत: आप अनजान होंगे. तो आइये जानें द बीस्ट में क्या है ख़ास- 

  • 3/13

किसने बनाई है कार:

यूएस प्रेसिडेंशियल कैडिलैक - जिसे दुनिया भर में 'द बीस्ट' के नाम से जाना जाता है - दुनिया के सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक है. EID और केमिकल हमलों तक को झेल लेने वाली इस कार को अमेरिकी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के कैडिलैक मोटर कार डिविजन ने तैयार किया है. हर बार कंपनी नए राष्ट्रपति के लिए कार को एक नया अपग्रेड देती है और कार को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया जाता है. मूल रूप से ये 'GM Cadillac' कार है. 

Advertisement
  • 4/13

नंबर 46...! 

हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते ये कन्फर्म नहीं किया जाता है कि, राष्ट्रपति के इस्तेमाल के लिए कितनी कैडिलैक कारें होती हैं. इस बात की भी कोई पुष्टी नहीं की जाती है कि, वो जनता के बीच जाने के लिए किस कैडिलैक कार का इस्तेमाल करेंगे. बहरहाल, अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक कार के नंबर प्लेट पर दर्ज नंबर भी बेहद ख़ास होते हैं. जो बाइडेन की कार पर '46' नंबर दर्ज है, जो इस बात की पुष्टी करता है कि ये युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के छिवालिसवें (46वें) राष्ट्रपति हैं. हालांकि वो कुछ अन्य कैडिलैक कारों में भी सफर करते देखे गए हैं, जिनका नंबर भिन्न होता है. 

  • 5/13

बख्तरबंद कार: 

माना जाता है कि द बीस्ट हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड में इस्तेमाल होने वाली कार में दिए जाने वाले गैजेट्स से भरा हुआ है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं है. लेकिन जब बात सबसे अहम व्यक्ति के सुरक्षा की हो तो कुछ भी कह देना और मान लेना आम धारणा है. बताया जाता है कि, इस कार में हमलावरों से बचने के लिए 120 वोल्ट का बिजली का झटका देने के लिए स्मोक स्क्रीन और दरवाज़े पर ख़ास तरह के हैंडल दिए गए हैं. कथित तौर पर यह दुश्मन के वाहनों को दूर रखने के लिए ऑयल लेयर यानी कि सड़क पर तेल की परत भी बिछा सकता है. कहा जाता है कि पंप-एक्शन शॉटगन, रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, नाइट विजन उपकरण और आंसू गैस ग्रेनेड सभी इस कार में मौजूद हैं. 

  • 6/13

सड़क पर दौड़ता 'अभेद किला'

आठ से 10 टन के बीच वजन वाली इस कार को किसी भी संभावित बम विस्फोटों से बचाने के लिए इसकी बॉडी में 8 इंच मोटा मेटल इस्तेमाल किया गया है. इसकी बॉडी स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और सेरिमिक से तैयार की गई है. जो इसे सड़क पर दौड़ता 'अभेद किला' बनाता है. 5 इंच मोटे विंडो ग्लॉस, .44 मैग्नम बुलेट तक को रोकने में सक्षम हैं. किसी भी तरह के रासायनिक हमले की स्थिति में अंदरूनी हिस्से को सील किया जा सकता है और द बीस्ट के टायर भ्रष्ट होने के बाद भी मीलों का सफर कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान रफ्तार कम होगी. आपको बता दें कि, इतना भारी भरकम होने के बावजूद ये कार महज 15 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Advertisement
  • 7/13

एक नहीं कई 'The Beast'

जैसा कि हमने उपर भी बताया कि, सुरक्षा के मद्देनज़र राष्ट्रपति के काफिले में कई कैडिलैक कारों को शामिल किया जाता है. इस बात की पुष्टी कभी नहीं की जाती है कि, आखिर किस कार में अमेरिकी राष्ट्रपति सफर कर रहे हैं. जो बाइडेन के शपथ समारोह के दौरान कुल 7 द बीस्ट कारें शामिल थीं. कैडिलैक आम तौर पर हर कुछ वर्षों में नए उपकरणों और गैजेट्स के साथ कारों को अपडेट करता रहा है,  इसलिए अनुमान है कि 16-20 पुराने मॉडल अभी भी सर्विस में हैं. 
 

  • 8/13

'द बीस्ट' की कीमत: 

अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया भर में कहीं भी किसी भी देश के दौरे पर होते हैं तो ये कार उनके साथ रहती है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं है, लेकिन ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत तकरीबन 15 लाख डॉलर (लगभग 12.47 करोड़ रुपये) के आसपास है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनरल मोटर्स ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस कार को अपग्रेड करने के दौरान रिसर्च और डेवलपमेंट में तकरीबन 15 मिलियन डॉलर खर्च किए थें. 

  • 9/13

ब्लड सप्लाई: 

ग्लोबल वेबसाइट स्पाईस्केप के अनुसार, किसी भी आपात्कालीन स्थिति यानी कि दुर्घटना इत्यादि के दौरान राष्ट्रपति को जान का जोखिम न हो इसके लिए द बीस्ट कार में खून सप्लाई यानी कि ब्लड सप्लाई करने की भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए ब्लड फ्रिज कर के रखा जाता है. ये ब्लड राष्ट्रपति के ब्लड ग्रूप (Blood Group) से मेल खाता है. इस ब्लड को सुरक्षित रखने के लिए ऑटोमेटिक ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था की गई है साथ ही हमले की स्थिति में इसे सीधे सील किए गए केबिन में पहुंचाया जा सकता है. इस कार में अधिकतम सात लोग बैठ सकते हैं. राष्ट्रपति के सैन्य डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारी, आम तौर पर 'कंट्रोल कार' के नाम से जानी जाने वाली तीन अलग-अलग एसयूवी में से एक इस कार के पीछे चलती है. इसलिए राष्ट्रपति को हर स्थिति में मदद पहुंच सकती है.

Advertisement
  • 10/13

पूरी तरह साउंड प्रूफ: 

The Beast में ऑर्मर प्लेटिंग की गई है इसलिए इसका बॉडी लेयर काफी मोटा है, यहां तक कि कार का विंडो भी 5 इंच मोटा होता है. ऐसे में कार के केबिन में किसी भी तरह के बाहरी आवाज के आने की संभावना नहीं है. इसके केबिन को पूरी तरह से साउंड प्रूफ बनाया गया है. हालांकि बाहरी ध्वनि को बाहर माइक्रोफ़ोन और अंदर स्पीकर से सुना जा सकता है. इसके अलावा केबिन में सभी तरह के कम्यूनिकेशन डिवाइसेज दिए गए हैं, जिससे राष्ट्रपति किसी भी स्थिति में अपने अधिकारियों और अन्य मिनिस्टर इत्यादि से संपर्क कर सकते हैं. 

  • 11/13

राष्ट्रपति का काफिला: 

अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला काफी बड़ा होता है और इनके मोटर कॉन्वे में कई अलग-अलग गाड़ियां शामिल होती हैं. बीते दिनों जब जो बाइडेन इटली की यात्रा पर थें उस वक्त उनके काफिले में 85 कारें शामिल थीं. आमतौर पर राष्ट्रपति के कॉन्वे में तकरीबन 50 गाड़ियां और 100 से ज्यादा स्टाफ शामिल होता है. हालांक, ये अलग-अलग लोकेशन और अवसर के अनुसार भिन्न हो सकता है. 

  • 12/13

कैसे चलता है राष्ट्रपति का काफिला: 

अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले को आमतौर पर 4 तरह के कैटेगरी में बांटा गया है. स्काईस्केप के अनुसार ये गाड़ियों का ये काफिला रूट कार, स्वीपर्स और लीड कार के तौर पर विभाजित किए हैं. 'रूट कार' काफिले से कुछ मिनट आगे चलती है. यह एक वॉच कार है जो काफिले को खुफिया जानकारी देने के साथ ही आगे का मार्गदर्शन करती है. 'पायलट कार' भी ऐसा ही करती है, वह काफिले के सामने एक मिनट (या कुछ सेकंड) के अंतराल पर चलती है. वहीं 'स्वीपर्स' मोटरसाइकिलों और सुरक्षाकर्मियों का एक दस्ता होता है जो ट्रैफिक क्लीयर करता है. इसके अलावा 'लीड कार' एक गाइड और बफर के रूप में काम करता है. 
 

  • 13/13

द बीस्ट की ड्राइविंग: 

जैसा कि नाम है 'द बीस्ट'... 18 फिट लंबी इस विशाल मशीन को सड़क पर संतुलित ड्राइव करना कोई आसान काम नहीं है. इस कार को ड्राइव करने की जिम्मेदारी यूएस सीक्रेट सर्विस के ख़ास ट्रेंड एजेंट की होती है. उन्हें इनके लिए लंबी ट्रेनिंग से गुजरना होता है जिसमें कार के फीचर्स ऑपरेटिंग के अलावा किसी भी आपात स्थिति को कैसे संभालें या रिएक्ट करें इसका भी प्रशिक्षण दिया जाता है. 

Advertisement
Advertisement