Advertisement

ऑटो न्यूज़

त्योहारी सीजन में Hero मोटोकॉर्प की चांदी, 32 दिन में बेच दी 14 लाख बाइक्स

aajtak.in
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • 1/5

दो पहिया वाहनों की जबरदस्त बिक्री
त्योहारी सीजन में हीरो मोटोकॉर्प के दो पहिया वाहनों की जबरदस्त बिक्री हुई है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि कंपनी ने इस दौरान 14 लाख से अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटर की खुदरा बिक्री की है. 
 

  • 2/5

नवरात्र से भैया दूज तक की बिक्री 
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि इस साल कोविड-19 संकट के बावजूद त्योहारों में 32 दिन के दौरान (नवरात्र से लेकर भैया दूज तक) 2019 की इसी अवधि के मुकाबले 98 प्रतिशत और 2018 की इसी अवधि के मुकाबले 103 प्रतिशत बिक्री हुई.

  • 3/5

वाहनों के भंडार कम करने में मदद मिली
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक त्योहारों के दौरान अच्छी बिक्री से उसे अपने डीलरों के पास वाहनों के भंडार कम करने में मदद मिली और अब घटकर चार सप्ताह से भी कम समय का रह गया है. त्योहारों के बाद का यह सबसे कम भंडार है.

Advertisement
  • 4/5

वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी की उम्मीद
भविष्य के बारे में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कोविड-19 टीके के तेजी से विकास की खबरों से आने वाले महीनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आने की उम्मीद है. इसका फायदा कंपनी को भी मिलेगा. हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक सरकार के हाल में घोषित उपायों से भी पुनरूद्धार में तेजी आनी चाहिए.

  • 5/5

असर दो पहिया वाहनों पर भी 
हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, ‘‘अंतररष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के भारतीय अर्थव्यवस्था में 2021-22 में दहाई अंक में वृद्धि के सकारात्मक अनुमान से ग्राहकों की धारणा सुधरेगी जिसका असर दो पहिया वाहनों पर भी पड़ेगा.’’ 

Advertisement
Advertisement