Advertisement

ऑटो न्यूज़

Hero की इस बाइक की दीवाने हुए लोग, महीनेभर में ही बिक गईं इतनी यूनिट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • 1/6

शीर्ष दोपहिया वाहन (Two-Wheeler) निर्माता कंपनी हीरो की स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक के प्रति लोगों की दीवनगी बरकरार है. इसका अंदाजा इसे मिल रहे ग्राहकों के रिस्पांस और सेल को देखकर लगाया जा सकता है. सितंबर 2022 में कंपनी की यह बाइक टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल्स में पहले नंबर पर रही है. 
 

  • 2/6

Splendor की सेल में इतनी बढ़ोतरी
रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो की स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक को सितंबर 2022 में ग्राहकों का जोरदार रिस्पांस मिला है. सेल के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते महीने सितंबर में इसकी कुल 2,90,649 यूनिट बेची गईं. यह आंकड़ा एक साल पहले यानी सितंबर 2021 की 2,77,296 यूनिट सेल की तुलना में 4.82 फीसदी ज्यादा है. 
 

  • 3/6

हीरो की ये बाइक भी लिस्ट में शामिल
फेस्टिव सीजन (Festive Season) में भारतीय Two-Wheeler मार्केट में शानदार बिक्री देखने को मिली है और हीरो ने इसमें बाजी मारी है. बिक्री के मामले में टॉप-10 बाइक्स की लिस्ट में हीरो की सिर्फ स्प्लेंडर ही शामिल नहीं है, बल्कि हीरो की ग्लैमर (Glamour) की सितंबर में 38,266 यूनिट बिकी और यह सातवें नंबर पर रही. 
 

Advertisement
  • 4/6

Pulser की सेल में जोरदार इजाफा
लिस्ट में अन्य पसंदीदा बाइक्स की बात करें तो बजाज की पल्सर (Bajaj Pulser) की सेल में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. सितंबर 2022 में बजाज पल्सर की 1,05,003 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि सितंबर 2021 में इसकी महज 57,975 यूनिट्स बिकीं थीं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 81.1 फीसदी का इजाफा हुआ. 
 

  • 5/6

TVS Apache को ग्राहकों का प्यार
टीवीएस की अपाचे (TVS Apache) को भी ग्राहकों ने खासा पसंद किया और सितंबर 2021 में 40,661 यूनिट्स सेल की तुलना में सितंबर 2022 में कंपनी ने इस बाइक की 42,954 यूनिट्स बेचीं. इसकी सेल में सालाना आधार पर 5.64 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके अलावा टीवीएस की जूपिटर (TVS Jupiter) ने सितंबर 2021 में बिकीं 56,339 यूनिट्स की तुलना में बीते महीने 82,394 यूनिट्स बेचीं.    

  • 6/6

Activa-CB Shine की सेल भी बढ़ी
टॉप-10 सेलिंग टू-व्हीलर की लिस्ट में होंडा की एक्टिवा (Honda Activa) ने भी बाजी मारी है. पिछले महीने यानी सितंबर 2022 में एक्टिवा की 2,45,607 यूनिट्स सेल की गईं. वहीं टू-व्हीलर कैटेगरी में होंडा की सीबी शाइन (CB Shine) 1,45,193 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement