भारतीय बाजार में कई SUV मौजूद हैं. पिछले कुछ सालों में SUV को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा है. क्रेज बढ़ने से डिमांड बढ़ी है और डिमांड बढ़ने से वेटिंग पीरियड बढ़ गया है. कुछ SUV का वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता जा रहा है. कंपनी ने प्रोडक्शन तेज कर दिया है इसके बावजूद ग्राहकों को कुछ मनपसंद SUV के लिए एक साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि ग्राहक को किस कार के लिए सबसे लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
महिंद्रा थार: नई महिंद्रा थार पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई थी. लॉन्चिंग के बाद से अब तक 55000 हजार से ज्यादा इस बुकिंग हो चुकी है. इसका नया लुक ग्राहकों को पसंद आ रहा है. एसयूवी का डिजाइन और इंजीनियरिंग पूरी तरह से भारत में ही की गई है. फिलहाल कुछ जगहों पर इसका वेटिंग पीरियड एक साल से ऊपर पहुंच गया है.
महिंद्रा थार में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 150bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही थार में एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 130bhp की पावर और 300Nm के पीक टॉर्क को जेनरेट करता है. कंपनी ने दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक एएमटी(AMT) गियरबॉक्स से लैस किया है. इसकी शुरुआती कीमत 12,11,681 रुपये है.
Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट भारत में पिछले साल 2 दिसंबर को लॉन्च हुई थी. इस कार की भी देश में जबर्दस्त डिमांड है. वेटिंग पीरियड बढ़कर 9 महीने तक का हो गया है. भारत में बनी मैग्नाइट को Asean NCAP से फोर स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है. मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट की कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
नई मैग्नाइट को CMF-A + प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर में भी किया गया है. मैग्नाइट भारत में निसान की पहली सब -4 मीटर SUV है. इसे 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें XE, XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है. ग्राहक 9 कलर में इस कार को खरीद सकते हैं.
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा को लेकर देश में दीवानगी बढ़ती जा रही है. नई क्रेटा मार्च 2020 में लॉन्च हुई थी, तभी से इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. फिलहाल हुंडई क्रेटा पर 7 से 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. अलग-अलग वेरिएंट के लिए अलग-अलग वेटिंग पीरियड तय किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.81-17.31 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुजुकी अर्टिगा के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. सेवन सीटर एमपीवी अर्टिगा के लिए वेटिंग पीरियर 6 से 7 महीने का है. यह सेवन सीटर गाड़ी कंपनी फिटेड सीएनजी गैस किट के साथ आती है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.81 लाख रुपये है.
किआ सोनेट: भारतीय बाजार में किआ सोनेट की दमदार एंट्री हुई है. बेहद कम समय में ही यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बन गई है. इस कार की बुकिंग पर 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. भारत में किआ सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये से 13.19 लाख रुपये के बीच है.