Advertisement

ऑटो न्यूज़

Renault की कारों पर जून में भारी डिस्काउंट, इस मॉडल पर बचा सकते हैं 75,000 तक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • 1/9

Renault India जून में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. ये छूट कंपनी के लगभग सभी लोकप्रिय मॉडल पर मिल रही है. इसमें Kwid, Kiger, Triber और Duster  सभी कारें शामिल हैं. ग्राहक जून में खरीदी करने पर 75,000 रुपये तक बचा सकते हैं. (All Photos : Renault India)

  • 2/9

Renault Kwid कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इस 5-सीटर कार की एक्स शोरूम प्राइस 3.32 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके 2020 मॉडल और 2021 मॉडल दोनों पर कंपनी ने अलग-अलग ऑफर पेश किए हैं, जिसमें ग्राहक मैक्सिमम 52,000 रुपये तक का बेनेफिट पा सकते हैं.

  • 3/9

Renault Kwid के 2020 मॉडल की खरीद पर कंपनी 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं 2021 मॉडल पर ये डिस्काउंट 10,000 रुपये का है. इसके अलावा कंपनी 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का रूरल डिस्काउंट भी दे रही है. इसके साथ ही अगर आप कंपनी की वेबसाइट या ऐप से सीधे बुकिंग करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैश डिस्काउंट मिलेगा. इस तरह Kwid पर टोटल मैक्सिमम डिस्काउंट 52,000 तक है.
 

Advertisement
  • 4/9

ग्राहक Renault  Kwid के बेसिक स्टैंडर्ड या RXE वैरिएंट्स की खरीद करते हैं तो उन्हें ऑनलाइन बुकिंग का डिस्काउंट नहीं मिलेगा. वहीं लॉयल्टी बोनस उन ग्राहकों को मिलेगा जो रेनॉ का दूसरा मॉडल ले रहे हैं या एक्सजेंच में कार खरीद रहे हैं. वहीं कंपनी के RXE 0.8 लीटर वैरिएंट पर केवल 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस है और कॉरपोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट में से ग्राहक एक का ही फायदा उठा सकते हैं. Kwid के डुअल-टोन नैनोटेक वैरिएंट पर कोई डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है.

  • 5/9

देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Renault Triber के 2020 मॉडल पर ग्राहक 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंटपा सकते हैं. 2021 मॉडल के लिए ये 10,000 रुपये है. ऑनलाइन बुकिंग पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का एडिशनल कैश डिस्काउंट मिलेगा. वहीं इस कार पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा. ग्रामीण लोगों के लिए कंपनी की इस बार पर 5,000 रुपये का रूरल डिस्काउंट तो कॉरपोरेट एम्पलॉइज के लिए 10,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है.

  • 6/9

Ranault Triber पर ग्राहकों को मैक्सिमम 55,000 रुपये तक का बेनेफिट मिल रहा है. 2021 मॉडल पर डिस्काउंट केवल RXT और RXZ वैरिएंट पर उपलब्ध है. वहीं बेस मॉडल RXE पर सिर्फ लॉयल्टी बोनस मौजूद है. ग्राहक रूरल या कॉरपोरेट डिस्काउंट में से मात्र एक का उपयोग कर सकते हैं. बाकी शर्तें Kwid के समान ही हैं.
 

Advertisement
  • 7/9

कंपनी अपनी न्यूली लॉन्च कार Renault Kiger पर लॉयल्टी बेनेफिट के तौर पर 5 साल या 1 लाख किमी तक की एक्सटेंड वारंटी दे रही है. इसके अलावा इस पर 10,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट या 5,000 रुपये तक का रूरल डिस्काउंट उपलब्ध है.
 

  • 8/9

कंपनी की दमदार एसयूवी पर ऑफर भी दमदार है. इस पर ग्राहक मैक्सिमम 75,000 तक के बेनेफिट का लाभ उठा सकते हैं. वहीं इस मॉडल पर कॉरपोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट 30,000 से 15,000 रुपये तक है. इसके अलावा Duster Turbo के गेस मॉडल RXE पर 20,000 रुपये तक लॉयल्टी बेनेफिट भी मिल रहा है.

  • 9/9

कंपनी ने Duster पर 15,000 रुपये और Duster Turbo पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर रखा है.  RXS और RXZ वैरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और दोनों मॉडल पर 15,000 तक का लॉयल्टी बोनस भी ऑफर किया है. इस तरह टोटल मैक्सिमम बेनेफिट 75,000 रुपये तक होता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement