देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai Motors ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पेशल ऑफर पेश किया है. Freedom Drive नाम के इस ऑफर में कंपनी अपनी कई सर्विस पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है. पाएं पूरी डिटेल
Hyundai Motors का Freedom Drive ऑफर पूरे देश में चलाया जाएगा. इस ऑफर में कंपनी विशेष तौर पर कार के मेंटिनेंस से जुड़ी सर्विस पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इसमें एक्स्टेंडेड वारंटी, रोड साइड असिस्टेंस और सर्विस की मैकेनिकल लेबर पर छूट शामिन है.
Hyundai Motors ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि उसका Freedom Drive ऑफर पूरे एक हफ्ते चलेगा. ये ऑफर देशभर में 14 अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. (Photo : Getty)
Hyundai Motors के मुताबिक यदि कोई ग्राहक ऑफर की अवधि के दौरान अपने वाहन की वारंटी बढ़वाता है, तो Extended Warranty स्कीम पर उसे 10% की छूट मिलेगी.
इतना ही नहीं Hyundai Motors का कहना है कि 14 से 21 अगस्त के बीच यदि कोई ग्राहक रोड साइड असिस्टेंस सर्विस का उपयोग करता है, तो उसे 20% का डिस्काउंट मिलेगा.
अगर आपके पास Hyundai की कार है और उसकी सर्विस जनवरी 2021 से लेकर जून 2021 के बीच होना थी, लेकिन नहीं हो पाई तो ये ऑफर वाला हफ्ता आपके लिए खास हो सकता है. क्योंकि ऐसे ग्राहकों को इस हफ्ते में गाड़ी की सर्विस करवाने पर कंपनी मैकेनिकल लेबर कॉस्ट पर 15% तक का डिस्काउंट देगी.