प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नई हुंडई i20 की एंट्री से मुकाबला रोचक हो गया है. इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रॉज, हुंडई i20 और Volkswagen Polo के बीच कड़ा मुकाबला है. अगर आप हैचबैक कार लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें.
Maruti Suzuki Baleno
नवंबर महीने में हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड मारुति सुजुकी बलेनो की रही. नवंबर में कुल 17,872 यूनिट्स बलेनो बिकीं, जबकि अक्टूबर में 21,971 यूनिट बिकी थीं. इस तरह के महीने-दर-महीने के हिसाब में बिक्री में करीब 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मारुति बलेनो की कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.96 लाख रुपये है.
Baleno BS6 को Sigma, Delta, Zeta और Alpha जैसे वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. बलेनो को BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच के इन्फोटेनमेंट के साथ ही LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर व्यू कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत अन्य फीचर्स हैं.
Hyundai i20 की बढ़ी डिमांड
अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में हुंडई i20 की बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अक्टूबर में हुंडई i20 की 8399 यूनिट्स बिकी थी. जबकि नवंबर में 9096 यूनिट्स बिकी. थर्ड जेनरेशन Hyundai i20 को भारत में 6.79 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, टॉप वेरिएंट की कीमत 11.32 लाख रुपये है.
हुंडई ने नई i20 को Magna, Sportz, Asta और Asta (O) वेरिएंट्स में लॉन्च किया था. हुंडई आई20 में 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरुफ, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं.
Tata Altroz
टाटा ने इस साल हैचबैक सेगमेंट में काफी जबर्दस्त कार टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5.44 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये के बीच है. हैचबैक सेगमेंट में बिक्री के मामले में यह कार तीसरे नंबर पर रही. नवंबर में कुल 6260 अल्ट्रॉज बिकीं जबकि अक्टूबर में 6730 यूनिट्स बिकी थीं.
टाटा अल्ट्रॉज 6 वेरिएंट्स में मौजूद हैं. इस कार में 1497cc तक का इंजन लगा है, जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ है. सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य फीचर्स हैं.
टोयोटा ग्लैंजा
हैचबैक सेगमेंट में टोयोटा ग्लैंजा भी एक बड़ा खिलाड़ी है. नवंबर महीने में Toyota Glanza की कुल 2428 यूनिट्स बिकीं, जबकि अक्टूबर में 2978 में यूनिट बिकी थीं. Glanza केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. स्पेस की बात करें तो Glanza एक बड़े और विशाल केबिन के साथ आती है. इसकी शुरुआती कीमत 7.08 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.03 लाख तक जाती है.
Volkswagen Polo
जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन की प्रीमियम हैचबैक Volkswagen Polo की नवंबर में कुल 1130 यूनिट्स बिकीं. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 5.87 लाख रुपये है. इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 9.67 लाख रुपये है. यह कार 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है.