Kia Seltos की पॉपुलैरिटी
दक्षिण कोरिया की कंपनी Kia मोटर्स के लग्जरी Seltos ने भारतीय बाजार में जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. इस बीच, अब टायर कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बड़ा फैसला लिया है.
जेके टायर से समझौता
दरअसल, जेके टायर ने Kia मोटर्स इंडिया के लिए टायर बनाने का समझौता किया है. इसके तहत जेके टायर Kia Seltos के लिए मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) की तरह टायर बनाएगी.
भारतीय बाजार के हिसाब से डिजाइन
कंपनी ने बताया कि किआ मोटर्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहन सेल्टोस के लिए वह ‘यूएक्स रॉयल 215/60 आर17’ टायर का विनिर्माण करेगी. यह टायर भारतीय बाजार के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
ड्राइविंग अनुभव बेहतर
इस बारे में जेके टायर के अधिकारी वीके मिश्रा ने कहा, ‘‘ हम किआ मोटर्स इंडिया के साथ इस साझेदारी को लेकर काफी रोमांचित हैं. इस साझेदारी में हम उच्च गुणवत्ता के टायर उपलब्ध कराएंगे जो खास फीचर से लैस होंगे और ग्राहकों के ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाएंगे. ’’
बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
आपको बता दें कि बीते साल सितंबर में सेल्टॉस की लॉन्चिंग के बाद इस कार ने बिक्री के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसकी बिक्री एक साल में 1 लाख से ज्यादा हो चुकी थी, जो अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है.