Advertisement

ऑटो न्यूज़

Kia Ray EV: 233Km की रेंज... महज 40 मिनट में होगी चार्ज! किआ ने लॉन्च की ये धांसू मिनी इलेक्ट्रिक कार, कीमत है इतनी

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/10

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia Motor ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में एक और नए मॉडल को शामिल किया है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई मिली इलेक्ट्रिक कार Kia Ray EV को पेश किया है. ये कंपनी के लाइनअप की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है, जो कि इसे बेहद किफायती बनाती है. इस नई इलेक्ट्रिक कार की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. 

  • 2/10

कंपनी का कहना है कि, 'Kia Ray' इलेक्ट्रिक कार को खास तौर अर्बन ड्राइविंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल मॉडल से मिलता जुलता है. ये कार उन लोगों के लिए सबसे मुफीद है जो कि कम कीमत में एक एंट्री लेवल मिनी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 27,750,000 साउथ कोरियन वॉन (लगभग 17.27 लाख रुपये) तय की गई है. 

  • 3/10

इस इलेक्ट्रिक कार को कुल 6 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें नया स्मोक ब्लू कलर ऑप्शन भी शामिल है. वहीं इंटीरियर को कंपनी ने लाइट ग्रे और ब्लैक का ऑप्शन दिया है. इसके केबिन में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसके अलावा कॉलम स्टाइल इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर, फ्लैट फोल्डिंग सीट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. फ्लैट फोल्डिंग सीट्स कार के केबिन में स्पेस का बढ़ाने का काम करते हैं. 

Advertisement
  • 4/10

कार की साइज: 

लंबाई 3,595 मिमी
चौड़ाई 1,595 मिमी
उंचाई 1,710 मिमी
व्हीलबेस 2,520 मिमी

  • 5/10

बैटरी पैक और परफॉर्मेंस: 

Kia Ray EV में कंपनी ने 32.2 kWh की क्षमता का LFP (लिथियम फेरोफॉस्फेट) बैटरी पैक दिया है. इसमें दिया गया 64.3 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर 86 hp की पावर आउटपुट और 147 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 205 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. वहीं सिटी कंडिशन में ये रेंज 233 किलोमीटर तक बढ़ जाती है. 

  • 6/10

चार्जिंग टाइम: 

इस इलेक्ट्रिक कार को 150 किलोवाट की क्षमता के फास्ट चार्जर का उपयोग करके 40 मिनट के भीतर 10% से 80% तक तेजी से चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा इसके साथ 7 किलोवाट का ऑप्शनल पोर्टेबल चार्जर भी मिलता है जो बैटरी को थोड़ा धीमा चार्ज करता है. इस चार्जर से कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है. 

Advertisement
  • 7/10

कार की बुकिंग: 

फिलहाल इस इलेक्ट्रिक कार को साउथ कोरियन मार्केट में पेश किया गया है. जहां पर इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है. इस कार को बिक्री के लिए 12 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. अपने प्राइस सेग्मेंट की ये बेहद ही किफायती इलेक्ट्रिकक कार है. 

  • 8/10

बैटरी वारंटी: 

14 इंच के व्हील से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में वैन बॉडी स्टाइल का भी विकल्प मिलता है, जिसमें क्रमश: सिंगल और डबल सीट्स दिए गए हैं. इस कार में स्लाइडिंग डोर्स का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की बैटरी पर कंपनी 10 साल या 2 लाख किलोमीटर (जो भी पहले आए) तक की वारंटी दे रही है. 
 

  • 9/10

क्या भारत में होगी लॉन्च: 

अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन बीते दिनों किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट के लॉन्च के मौके पर किआ इंडिया के नेशनल सेल्स एंड मार्केटिंग हेड प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा था कि, मास मार्केट के लिए कंपनी एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में है, जिसे साल 2025 तक इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा. अब जो ये Kia Ray EV को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है, प्राइस और रेंज के लिहाज से ये मिली इलेक्ट्रिक कार यहां के बाजार के लिए काफी हद तक मुफीद होगी. 

Advertisement
  • 10/10

आपको ध्यान होगा कि, कुछ दिनों पहले मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने भी इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च किया था. जिसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक ऐसा ही है. सही मायनो में किआ की ये छोटी कार एमजी कॉमेट के सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी के तौर पर पेश की जा सकती है. MG Comet EV की कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये तक जाती है और 17.3 kWh के बैटरी पैक वाली ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

Advertisement
Advertisement