Advertisement

ऑटो न्यूज़

KIA SONET ने 12 ही दिन में ब्रेजा-वेन्यू को पछाड़ा, नंबर 1 पर कब्जा

aajtak.in
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • 1/6

भारतीय बाजार में किआ सोनेट की 18 सितंबर को दमदार एंट्री हुई है. अपने सेंगमेंट की दूसरी कॉम्पैट SUV को इसने बिक्री के मामले में पहले महीने ही पछाड़ दिया है. भारतीय बाजार में किआ सोनेट का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 और Ford EcoSport जैसी कारों से है. 

  • 2/6

दरअसल, किआ सोनेट का जितना शानदार लुक है, उतने ही इसमें हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं. यही कारण है कि इसकी बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है. महज 12 दिन में किआ सोनेट की 9,266 यूनिट सेल हो चुकी है. वहीं बुकिंग का ग्राफ 35 हजार को पार कर चुका है. जबकि वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है.

  • 3/6

अगर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बिक्री के आंकड़ों को देखें तो मारुति विटारा ब्रेजा की 9,153 यूनिट सितंबर में बिकी, जबकि हुंडई वेन्यू की सितंबर में 8,469 यूनिट सेल हुई. वहीं टाटा नेक्सॉन की 6,007 यूनिट सेल हुई. ये सभी गाड़ियां बिक्री में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ मोटर्स के सोनेट से पीछे है. 

Advertisement
  • 4/6

किआ सोनेट तीन इंजन ऑप्शन्स में आती है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-GDI पेट्रोल इंजन हैं. यह कार आपको 11 कलर ऑप्शंस में मिलती है, जिसमें 8 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन कलर्स हैं. सोनेट के प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेंटिलेटिड फ्रंट्स सीटें शामिल हैं.

  • 5/6

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS with EBD, ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसमें 24 फर्स्ट-इन-सेग्मेंट फीचर्स मिलते हैं. कार की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और वीलबेस 2500mm का है.

  • 6/6

अगर माइलेज की बात करें तो कंपनी पेट्रोल इंजन वाली सोनेट 19 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है. जबकि डीजल इंजन वाली सोनेट करीब 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगी. किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement