भारत बाजार में किआ सोनेट की दमदार एंट्री हुई है. लॉन्चिंग से तीन दिन के भीतर 25 हजार यूनिट की बुकिंग हो चुकी है. भारतीय बाजार में किआ सोनेट का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 और Ford EcoSport जैसी कारों से है.
KIA SONET
किआ सोनेट का जितना शानदार लुक है, उतने ही इसमें हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं. कार तीन इंजन ऑप्शन्स में आती है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-GDI पेट्रोल इंजन हैं. यह कार आपको 11 कलर ऑप्शंस में मिलती है जिसमें 8 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन कलर्स हैं.
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS with EBD, ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसमें 24 फर्स्ट-इन-सेग्मेंट फीचर्स मिलते हैं. कार की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और वीलबेस 2500mm का है.
अगर माइलेज की बात करें तो कंपनी पेट्रोल इंजन वाली सोनेट 19 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है. जबकि डीजल इंजन वाली सोनेट करीब 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगी. किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है.
HYUNDAI VENUE
भारतीय बाजार में Hyundai Venue की भी खूब डिमांड है. ये दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ आती है. हुंडई वेन्यू में स्टाइलिश फ्रंट बंपर दिया गया है, जिसमें बीच में एयर इनटेक व दोनों तरफ फॉग लैंप दिए गए हैं. 4 मीटर सेगमेंट में भारत में लॉन्च हुई यह कनेक्टेड कार है.
हुंडई वेन्यू में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डिजिटल गॉइडलाइन के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, सेंट्रल लॉकिंग तथा ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं.
अगर माइलेज की बात करें तो हुंडई वेन्यू पेट्रोल वेरिएंट 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. जबकि डीजल इंजन 23.70 किमी/लीटर का माइलेज देती है. कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये से 11.11 लाख रुपये के बीच है.
MARUTI SUZUKI BREZZA
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की 4 मीटर SUV सेगमेंट में बादशाहत कायम है. ब्रेजा पहले केवल डीजल इंजन के साथ आती थी, इसी साल मारुति ने पेट्रोल वाली ब्रेजा को भी बाजार में उतार दिया है. नई ब्रेजा बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है. जबकि पहले से बाजार में मौजूद ब्रेजा 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. ब्रेजा फेसलिफ्ट का इंजन मारुति सियाज से लिया गया है
नई ब्रेजा में नई फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड LED डीआरएल और हेडलैम्प दिए हैं. बंपर का लुक भी बदला गया है. साथ ही इसमें नए फॉग लैम्प्स दिए गए हैं. नई ब्रेजा में 16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. ब्रेजा में सिर्फ 2 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसमें EBD के साथ ABS, पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है.
अगर माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन वाली ब्रेजा करीब 17 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. जबकि डीजल वेरिएंट करीब 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. ब्रेजा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.44 लाख रुपये से लेकर 11.4 लाख रुपये तक है.
TATA NEXON
इस सेगमेंट टाटा की नेक्सॉन की भी मजबूत पकड़ है. टाटा नेक्सॉन दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर Revotorq डीजल इंजन दिया गया है. क्रैश टेस्ट में इस SUV में 5 रेटिंग मिली है. लेकिन इसमें केवल 2 एयरबैग्स दिए गए हैं. जबकि सॉनेट और वेन्यू में 6 एयरबैग्स मिलते हैं.
हाल ही नई नेक्सॉन लॉन्च की गई है, जिसमें सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. टाटा नेक्सॉन के सेफ्टी फीचर्स में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ISOFIX, हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट्स, रिवर्स पार्किंग असिस्ट शामिल हैं.
नेक्सॉन पेट्रोल वेरिएंट में माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है. जबकि डीजल में 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलती है. अगर कीमत की बात करें तो टाटा नेक्सॉन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से 12.7 लाख रुपये के बीच है.