Advertisement

ऑटो न्यूज़

600Km की रेंज... 20 मिनट में चार्ज! दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक SUV के साथ LOTUS ने की भारत में एंट्री

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • 1/12

भारतीय बाजार पर दुनिया की नज़र है और तकरीबन हर कंपनी यहां के बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बेताब है. इसी क्रम में ब्रिटेन की लग्ज़री स्पोर्ट कार कंपनी LOTUS ने भी आधिकारिक तौर पर इंडिया में एंट्री कार ऐलान किया है. इस धमाकेदार एंट्री के साथ ही कंपनी ने यहां के बाजार में अपनी सबसे महंगी और पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी Lotus Eletre को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपये तय की गई है. 

  • 2/12

Lotus Eletre न केवल लुक और डिज़ाइन के मामले में बेहद ख़ास है बल्कि ये देश की सबसे महंगी और पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है. भारतीय बाजार में दिल्ली बेस्ड एक्सक्लूसिव मोटर्स लोटस की कारों को रिटेल करेगा, जो कि बेंटले ब्रांड के कारों का भी आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर है. कंपनी का कहना है कि, अगले साल की शुरुआत में लोटस का पहला शोरूम दिल्ली में शुरू किया जाएगा, इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में भी डीलरशिप की शुरुआत की जाएगी.

  • 3/12

Lotus Eletre को कंपनी ने इंडियन मार्केट में तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. जिसमें Eletre, Eletre S और Eletre R शामिल है, ये तीनों वेरिएंट्स भिन्न ड्राइविंग रेंज और परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं. ग्लोबल मार्केट में ये इलेक्ट्रिक एसयूवी बेहद ही मशहूर है और कंपनी ने इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार तय की है.

Advertisement
  • 4/12

Lotus Eletre इलेक्ट्रिक एसयूवी के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स   कीमत (एक्स-शोरूम)
Lotus Eletre 2.55 करोड़ रुपये
Lotus Eletre S  2.75 करोड़ रुपये
Lotus Eletre R  2.99 करोड़ रुपये


 

  • 5/12

कैसी है Lotus Eletre इलेक्ट्रिक एसयूवी: 

Lotus Eletre को कंपनी ने एक लग्ज़री स्पोर्ट कार का लुक और डिज़ाइन दिया है, इसके अलावा इस कार में एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल किया गया है. लंबा व्हीलबेस, शॉर्ट फ्रंट और पीछे की तरफ ओवरहैंग्स इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं. हालांकि इसमें कुछ एलिमेंट्स Lotus की दूसरी कारों से भी प्रेरित है, इसका फ्रंट काफी हद तक लोटस एविजा और एमिरा जैसा है. इस कार में 22 इंच का 10-स्पोक अलॉय व्हील बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. 

  • 6/12

एक इलेक्ट्रिक वाहन होने के नाते इसके एयरोडायनमिक पर विशेष ध्यान दिया गया है, इसके फ्रंट ग्रिल को ऐसा डिजाइन दिया गया है जिससे ये हवा को चीरते हुए आगे बढ़ने में मदद करता है. इसमें फ्रंट बोनट में दो वेंट्स भी दिए गए हैं. SUV के पिछले हिस्से में फुल लेंथ रिबन लाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा ये लाइट्स बैटरी की चार्जिंग स्थिति के अनुसार ऑरेंज और ग्रीन कलर में भी जलती हैं. 

Advertisement
  • 7/12

कैसा है इंटीरियर: 

Lotus हमेशा से ही अपनी कारों के केबिन को एडवांस फीचर्स से लैस करता रहा है. इसमें 15.1 इंच का लैंडस्केप-ओरिएंटेड ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे यूजर अपनी जरूरत के अनुसार फोल्ड कर सकता है, ये कंपनी लोट्स हाइपर OS से ऑपरेट होता है. इसके सेंट्रल कंसोल पर तमाम फंक्शन बटन्स दिए गए हैं, जो कि अलग-अलग फीचर्स को ऑपरेट करने में मदद करते हैं. 
 

  • 8/12

केबिन हाइलाइट्स में मिरर के बजाय रियर-व्यू कैमरे, ट्रिपल रिबन स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर मॉनिटरिंग कैमरा, 5G कम्पैटिबिलिटी, स्मार्टफोन ऐप, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डॉल्बी एटमॉस के साथ 15-स्पीकर KEF म्यूजिक सिस्टम, सॉफ्ट क्लोज डोर, LIDAR के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

  • 9/12

इलेक्ट्रिक मोटर और परफॉर्मेंस: 

Lotus Eletre को कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक प्रीमियम ऑर्किटेक्चर पर तैयार किया है और ये दो अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प के साथ उपलब्ध है. Eletre और Eletre S में कंपनी ने 603hp की क्षमता का डुअल-मोटर सिस्टम दिया है वहीं Eletre R में 905hp का डुअल-मोटर सेटअप मिलता है. ये मोटर्स क्रमश: 710Nm और 985Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. 

Advertisement
  • 10/12

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज: 

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में 112 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, लेकिन ये भिन्न ड्राइविंग रेंज के साथ आते हैं. Eletre और Eletre S को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 600 किमी का ड्राइविंग रेंज देता है. वहीं Eletre R एक बार फुल चार्ज करने पर 490 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 

  • 11/12

Eletre और Eletre S वेरिएंट 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.5 सेकंड का समय लेती है, जबकि Eletre R ये रफ्तार पकड़ने में महज 2.95 सेकंड का समय लेती है. कंपनी का कहना है कि, Eletre R दुनिया की सबसे फास्ट प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी टॉप स्पीड 285 किमी/घंटा है. 

  • 12/12

चार्जिंग फेसलिटी: 

जैसा कि हमने बताया कि, Lotus Eletre इलेक्ट्रिक एसयूवी के सभी वेरिएंट में एक ही बैटरी पैक दिया गया है, कंपनी का कहना है कि रैपिड चार्जर की मदद से ये बैटरी महज 20 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. वहीं इसके साथ कंपनी 22kWh की क्षमता का AC चार्जर बतौर स्टैंडर्ड दे रही है. इसमें हाई -परफॉर्मेंस टायर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement