Advertisement

ऑटो न्यूज़

22 साल पहले इस गाड़ी ने बदली थी Mahindra की किस्मत, अब खुद इतना बदल गयी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • 1/7

यूं तो महिंद्रा एंड महिंद्रा की कई गाड़ियां पॉपुलर हैं, लेकिन 22 साल पहले कंपनी ने एक ऐसी एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्च की थी, जिसने Mahindra की किस्मत ही बदल दी. जी हां हम बात कर रहे हैं Mahindra Bolero की, जो 22 साल में काफी बदल गई है. जानें इसके बारे में...

  • 2/7

सन 2000 में 5 लाख से सस्ती थी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2000 में Mahindra Bolero लॉन्च की थी. तब इसकी कीमत करीब 4.98 लाख रुपये थी. इस 7 और 9 सीटर गाड़ी में उन दिनों कंपनी 2.5 लीटर का पियूजिओट डीजल इंजन देती थी. इस मॉडल का पहला अपडेट वर्जन कंपनी ने सन 2007 में पेश किया.

  • 3/7

2008 में आई इंजन ऑफ करने वाली टेक्नोलॉजी
सन 2007 में कंपनी ने बोलेरो के लुक में थोड़ा फेरबदल किया. लेकिन इसमें बड़ा बदलाव 2008 में आया जब कंपनी ने इसके इंजन में बदलाव किया. साथ ही माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जो जरूरत नहीं होने पर गाड़ी के इंजन को बंद कर देती थी. इस तरह इसका माइलेज बढ़ गया.

Advertisement
  • 4/7

महिंद्रा बोलेरो की गांव-गांव तक पहचान
शहरों से ज्यादा Mahindra Bolero के दीवाने गांव में मिलेंगे. इसकी वजह इसका शानदार पिकअप और एक बार में अधिक लोगों के साथ सफर करने की सुविधा है. वहीं इसकी एसयूवी क्वालिटी इसे ऑफरोड एक्सपीरियंस की वजह से गांव की पसंदीदा गाड़ी बनाती है.

  • 5/7

Bolero अब हुए ये बदलाव
Mahindra Bolero में सन 2011 और 2016 में भी अपग्रेडेशन हुआ. लेकिन इस बार कंपनी ने इसमें बड़ा बदलाव किया है. अब नई Mahindra Bolero में  ड्राइवर के साथ-साथ आगे बैठने वाले पैंसेजर के लिए भी एयर बैग होंगे. ये गाड़ी में स्टैंडर्ड की तरह होंगे. इससे ड्राइवर और को-पैसेंजर की सेफ्टी बढ़ेगी. देश में जनवरी 2022 से सभी गाड़ियों में डुअल एयरबैग को अनिवार्य बना दिया गया है.

  • 6/7

दमदार है नई Mahindra Bolero
मौजूदा वक्त में बोलेरो में 1.5 लीटर का एमहॉक75 डीजल इंजन आता है. ये 75hp की पॉवर और 210Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, एबीएस, एयरकंडीशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Advertisement
  • 7/7

महंगी हुई Mahindra Bolero
डुअल एयर बैग के बाद नई बोलेरो पहले से थोड़ी (Mahindra Bolero Price Hike) महंगी हो गई है. अलग-अलग मॉडल के हिसाब से ये 14,000 से 16,000 रुपये तक महंगी हुई है. मार्केट में इसकी कीमत अब 8.85 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement
Advertisement