Advertisement

ऑटो न्यूज़

फ्रंट ग्रिल, 5 कलर ऑप्शन और डायमंड कट व्हील, इन शानदार फीचर्स से लैस होगी स्कॉर्पियो क्लासिक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • 1/7

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) की बुकिंग अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. नई स्कॉर्पियो क्लासिक कई सारे बदलाव के साथ आएगी. कंपनी ने इसमें कई सारे नए फीचर्स जोड़े हैं. हाल ही में महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि स्कॉर्पियो क्लासिक को भी ग्राहक खूब पसंद करेंगे.

  • 2/7

दमदार नजर आ रही महिंद्रा क्लासिक की बुकिंग 20 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है. कंपनी इसे दो वैरिएंट के साथ पेश करेगी. इनमें बेस Classic S और Classic S 11 शामिल होंगे.  स्कॉर्पियो क्लासिक पर नजर डालें तो इसका बेसिक मॉडल पुरानी की तरह ही नजर आएगा. हालांकि, इसमें कुछ बदलाव कंपनी ने किए हैं. 

  • 3/7

स्कॉर्पियो क्लासिक में क्रोम स्लैट के साथ फ्रंट में नया ग्रिल दिख रहा है. एसयूवी के बंपर और बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड बनाया गया है. नया ग्रिल और डीआरएल स्कॉर्पियो को और दमदार बना रहे हैं. SUV में पीछे की तरफ स्कॉर्पियो टॉवर एलईडी टेल लैंप मिलते हैं. एसयूवी नए 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ नजर आ रही है.

Advertisement
  • 4/7

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 5 पेंट स्कीम के साथ मार्केट में आएगी. कलर ऑप्शन में में नेपोली ब्लैक, रेड रेज, डीसैट सिल्वर, गैलेक्सी ग्रे और पर्ल व्हाइट शामिल हैं. नई एसयूवी पूरी तरह से ऑटोमैटिकल क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ आएगी.
 

  • 5/7

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के इंटीरियर में कई अपडेट देखने को मिलेंगे, इसमें एंड्रॉइड सपोर्ट और स्क्रीन मिररिंग के साथ नया 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. डैशबोर्ड और सेंटर-कंसोल वुडन-स्टाइल डिजाइन मिलता है. स्टीयरिंग व्हील लेदर फिनिश के साथ आ रहा है.
 

  • 6/7

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक तीन सीटिंग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. दो 7-सीटर और एक 9-सीटर. एक 7-सीटर ऑप्शन में दूसरी पंक्ति में दो कैप्टन सीट और तीसरी पंक्ति में बेंच सीट देखने को मिलेगा. वहीं, दूसरी में दूसरे रो में बेंच और तीसरे रो में दो जंप सीटें मिलेंगी.

Advertisement
  • 7/7

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक नए 2.2-लीटर टर्बो-डीजल एमहॉक इंजन द्वारा ऑपरेटेड है. ये 132 एचपी और 300 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है.  ये एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगी. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक डुअल एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, पैनिक ब्रेक इंडिकेशन के साथ रियर पार्किंग सेंसर और हाई-स्पीड अलर्ट फीचर के साथ आएगी.

Advertisement
Advertisement