Advertisement

ऑटो न्यूज़

Mahindra Thar: थार की जबरदस्‍त डिमांड, सिर्फ 4 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

aajtak.in
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • 1/5

बीते 2 अक्‍टूबर को देश की जानी मानी ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई एसयूवी थार लॉन्‍च की थी. लॉन्चिंग के सिर्फ चार दिन में थार की 9 हजार बुकिंग मिल गई है. ये जानकारी खुद कंपनी ने दी है.

  • 2/5

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले चरण में देश के 18 शहरों में ही थार की बुकिंग शुरू हुई है. सिर्फ 18 शहरों में होने के बावजूद थार की डिमांड अप्रत्‍याशित है. आपको यहां बता दें कि इन 18 शहरों में एसयूवी थार की टेस्ट ड्राइविंग और डेमो प्रदर्शन की भी सुविधा उपलब्ध है.

  • 3/5

कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ वीजे नाकरा ने कहा, ‘‘एसयूवी के लिए टेस्ट ड्राइव सुविधा केवल 18 शहरों में ही उपलब्ध होने के बावजूद हमें नई थार के लिये इसको पेश करने के बाद से अब तक 9,000 की बुकिंग प्राप्त हो गई है. यह इस वर्ग के वाहन के मामले में अप्रत्याशित है.’ 

Advertisement
  • 4/5

महिंद्रा ने अपनी नई थार की कीमत 9.8 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) तक रखी है. कंपनी ने नई थार को दो मॉडल एएक्स और एलएक्स में उतारा है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के पावरट्रेन के विकल्प उपलब्ध हैं.
 

  • 5/5

एसयूवी का डिजाइन और इंजीनियरिंग पूरी तरह से भारत में ही की गई है. इसे कंपनी के नासिक प्‍लांट में तैयार किया जायेगा. वहीं, एक नवंबर से थार की डिलिवरी शुरू होगी. 
 

Advertisement
Advertisement