Advertisement

ऑटो न्यूज़

महिन्द्रा की इस कार पर 1.89 लाख तक बचत, फीचर्स में नई Hyundai Alcazar से टक्कर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 1/6

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV500 पर जबरदस्त ऑफर निकाला है. इस कार के अलग-अलग वैरिएंट पर कंपनी की ओर से 1.89 लाख रुपये तक की बचत का ऑफर पेश किया गया है. ये बचत ग्राहकों को कैश, एक्सचेंज और कॉरपोरेट ऑफर के रूप में होगी. आगे जानें किस मॉडल पर अधिकतम कितने की बचत हो रही है. (Photos : M&M)
 

  • 2/6

देश में 6 और 7 सीटर एसयूवी का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. MG Hector Plus, Tata Safari के बाद अब इसमें Hyundai भी टक्कर देने के लिए आ गई है. हुंडई ने हाल में अपनी Alcazar को बाजार में लॉन्च किया है. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की XUV500 बाजार में इन सभी मॉडल को कड़ी टक्कर देती है. जल्द ही वह XUV700 को भी लॉन्च करने वाली है. (Photo : Hyundai)

  • 3/6

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की XUV500 कई अनोखे फीचर्स से लैस है. इसमें ग्राहकों को एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, स्पिलिट टेललैम्प, 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील, 8 तरीकों से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक टेम्प्रेचर कन्ट्रोल, 7 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलती है.

Advertisement
  • 4/6

XUV500 में 2.2 लीटर का एमहॉक155 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन आता है. ये 155bhp की मैक्सिमम पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियर का ऑप्शन मिलता है. इसके मैनुअल बेस मॉडल W5 की कीमत 14.19 लाख रुपये से शुरू होती है और इस पर अभी कोई ऑफर नहीं है. बाकी और वैरिएंट के मॉडल पर ऑफर आगे जानें..

  • 5/6

कंपनी ने XUV500 के W7 और W9 वैरिएंट पर बड़ी बचत की पेशकश की है. W7 में ग्राहक को 83,600 रुपये तक कैश ऑफर मिलेगा, इसके अलावा 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 6,500 रुपये तक का कॉरपोरेट ऑफर, 20,000 रुपये तक के अन्य ऑफर शामिल है. इस तरह ग्राहक की कुल बचत 1,60,100 रुपये होगी. इसी तरह W9 मॉडल पर भी यही ऑफर ग्राहक को मिलेगा.

  • 6/6

XUV500 के टॉप वैरिएंट W11 Optional पर ग्राहकों को 1,89,700 रुपये की बचत होगी. इसमें ग्राहक को कैश ऑफर के तौर पर 1,13,200 रुपये तक की छूट मिलेगी. बाकी ऑफर पहले की तरह हैं. इस वैरिएंट की प्राइस स्टार्ट 18.81 लाख रुपये से होती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement