ऑटोमेटिक कारों का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. हालांकि अभी भी बाजार में मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों के खरीदार सबसे ज्यादा हैं, लेकिन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस कारों को कम्फर्ट के मामले में कोई जवाब नहीं है. सड़क पर दौड़ती कार में न तो आपको गियर बदलने की चिंता होती है और न ही आप ड्राइव के दौरान थकते हैं. उंची कीमत को छोड़ दें तो ऑटोमेटिक कारों के कई फायदे भी हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी किफायती ऑटोमेटिक कारों के बारे में बताएंगे जो कम कीमत और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.
Maruti Wagon R: 6.54 लाख रुपये
मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली वैगनआर किफायती ऑटोमेटिक कारों की लिस्ट में काफी मशहूर है. हालांकि ये कार दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ आती है, लेकिन ऑटोमेटिक वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 6.54 लाख रुपये से लेकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसका ऑटोमेटिक वर्जन कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जो कि मूल रूप से VXI और ZXI पर बेस्ड हैं. आमतौर पर ये कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
Maruti Wagon R के फीचर्स:
फीचर्स के तौर पर वैगन आर में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड में ऑडियो और फोन कंट्रोन इत्यादि शामिल हैं. इसके अलावा इसका टॉप वेरिएंट (ZXI Plus) डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ आता है. जिसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) बतौर स्टैंडर्ड मिलता है.
Maruti Celerio: 6.38 लाख रुपये
मारुति सुजुकी की एक और कार सेलेरियो को भी आप अपने बजट ऑटोमेटिक कार के तौर पर चुन सकते हैं. सेलेरियो के ऑटामेटिक वेरिंएट में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि, ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है, ये कार 26.68 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट भी VXI और ZXI मॉडल पर बेस्ड है और ये कुल 3 ट्रिम में उपलब्ध है. इसकी कीमत 6.38 लाख रुपये से लेकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Maruti Celerio का इंटीरियर:
फीचर्स की बात करें तो मारुति सेलेरियो टॉप वेरिएंट ( ZXI प्लस AMT) में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.
Renault Kwid: 6.12 लाख रुपये
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो की सबसे किफायती कार के तौर पर मशहूर Kwid को जब बाजार में उतारा गया था, उस वक्त ये छोटी कार सीधे Maruti Alto को टक्कर दे रही थी. ये एंट्री-लेवल हैचबैक भी दो ऑटोमेटिक ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, ये इंजन 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Renault Kwid के फीचर्स:
जहां तक फीचर्स की बात है तो Renault Kwid Climber जो टॉप ऑटोमेटिक वेरिएंट है उसमें, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये कार आम तौर पर 22 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
Maruti S-Presso: 5.76 लाख रुपये
मारुति की ये छोटी कार अपने एसयूवी लुक के चलते मशहूर है, हालांकि ये एक हैचबैक कार है लेकिन कंपनी ने इसको ऐसा डिज़ाइन दिया है जो कि इसे थोड़ा स्पोर्टी बनाता है. इस कार का ऑटोमेटिक वेरिएंट VXI मॉडल पर बेस्ड है जो कि केवल दो ट्रिम में आता है. इसमें कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड (AMT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 5.76 लाख रुपये से लेकर 6.05 लाख रुपये के बीच है.
Maruti S-Presso के फीचर्स:
इस कार के केबिन को स्पोर्टी बनाने के लिए आरेंज कलर एक्सेंट से सजाया गया है, जो कि आपको इंटीरियर में बखूबी देखने को मिलेगा. मारुति एस-प्रेसो वीएक्सआई प्लस में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर (AC) जैसे फीचर्स मिलते हैं. आमतौर पर यह कार 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
Maruti Alto K10: 5.61 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती कार है जो कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आती है. इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट भी VXI मॉडल पर बेस्ड है जो कि दो ट्रिम में आता है. इस कार की कीमत 5.61 लाख रुपये से लेकर 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस कार में कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 57PS की पावर और 82Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Maruti Alto K10 के फीचर्स:
Maruti Alto K10 के टॉप वेरिएंट में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर इत्यादि दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. आमतौर पर ये कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है.