Advertisement

ऑटो न्यूज़

सब्र करो, रुको ज़रा! Maruti-Tata की गाड़ियों के लिए करना होगा इतना लंबा वेट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • 1/7

देश की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों (Best Selling Top-5 Cars in India) की लिस्ट देखेंगे तो आपको मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारें ही देखने को मिलेंगी. इनकी मार्केट में इतनी डिमांड है कि कंपनी को इनकी डिलीवरी देने में लंबा वक्त लग रहा है. ऐसे में यहां आप जान लीजिए किस कार के लिए कितना वेटिंग पीरियड है, क्योंकि कुछ का वेटिंग पीरियड एक साल तक का है...

  • 2/7

Maruti Eeco के इस वैरिएंट की सबसे लंबी वेटिंग
कंपनी मारुति इको (Maruti Eeco) के पेट्रोल वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 4 से 6 हफ्ते का है, जबकि सीएनजी वैरिएंट के लिए 3 से 4 हफ्ते की वेटिंग है. पर जो लोग इस गाड़ी का इस्तेमाल यूटिलिटी के लिए करते हैं, तो उन्हें इसके एंबुलेंस वैरिएंट के लिए 52 हफ्ते का वेट करना होगा. आगे आप मारुति और टाटा की और गाड़ियों की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं...

  • 3/7

सबसे सस्ती Maruti Alto के लिए इतना वेट
देश की सबसे सस्ती कार Maruti Alto के अलग-अलग वैरिएंट का वेटिंग पीरियड भी अलग-अलग है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वैरिएंट के लिए 7 से 8 हफ्ते, पेट्रोल एएमटी वैरिएंट के लिए 16 से 18 हफ्ते और सीएनजी के लिए 10 से 12 हफ्ते का वेट करना होगा.

Advertisement
  • 4/7

S-Presso, WagonR की वेटिेंग 18 हफ्ते तक
मारुति की कई और पॉपुलर गाड़ियों का वेटिंग पीरियड भी 18 हफ्ते तक लंबा है. इसमें S-Presso के पेट्रोल एमटी वैरिएंट के लिए 3 से 4 हफ्ते, पेट्रोल एएमटी वैरिएंट के लिए 16 से 18 हफ्ते, सीएनजी वैरिएंट के लिए 8 से 10 हफ्ते, Maruti WagonR 1.0 लीटर के पेट्रोल एमटी वैरिएंट के लिए 8 से 10 हफ्ते, पेट्रोल एएमटी वैरिएंट के लिए 16 से 18 हफ्ते, सीएनजी वैरिएंट के लिए 14 से 16 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है.

  • 5/7

Swift, Dzire,Vitara का इंतज़ार लंबा
मारुति की Swift, Dezire, WagonR 1.2 लीटर और Maruti Celerio के पेट्रोल एमटी वैरिएंट की डिलीवरी के लिए आपको 3 से 4 हफ्ते, इन्हीं गाड़ियों के पेट्रोल एएमटी वैरिएंट के लिए 16 से 18 हफ्ते और Celerio के सीएनजी वैरिएंट के लिए 3 से 4 हफ्ते का वेट करना होगा. Maruti Ertiga के लिए वेटिंग पीरियड 16 से 18 हफ्ते तक का है.

  • 6/7

Tata Tigor EV के लिए सबसे कम वेट
Tata की गाड़ियों में आपको सबसे कम इंतजार में Tata Tigor EV की डिलीवरी मिल जाएगी. इसके लिए सिर्फ 4 से 6 हफ्ते का वक्त लगेगा. इतना ही वेट आपको Tata Altroz के डीजल वैरिएंट के लिए करना होगा. जबकि Tata Harrier, Tata Safari और Tata Altroz (Petrol) के लिए आपको 6 से 8 हफ्तों का वेटिंग पीरियड मिलेगा.

Advertisement
  • 7/7

Tata Punch मिलेगी 14 हफ्ते बाद
अगर आप छोटी एसयूवी (Tata Punch) बुक कराने की सोच रहे हैं, तो इसकी डिलीवरी आपको 12 से 14 हफ्तों में मिलेगी. इतना ही वेट आपको Tata Nexon (Petrol) और Tata Tigor (Petrol MT) के लिए करना होगा. जबकि Tata Tiago के लिए मैक्सिमम वेटिंग पीरियड 18 से 20 हफ्ते, Tata Tigor के लिए 16 से 18 हफ्ते और Nexon के लिए 8 से 10 हफ्ते है.

Note-गाड़ियों के वेटिेंग पीरियड में डीलर और शहर के हिसाब से बदलाव हो सकता है.

Advertisement
Advertisement