Advertisement

ऑटो न्यूज़

Grand Vitara CNG: जबरदस्त माइलेज... बूट-स्पेस और बहुत कुछ! ये फीचर्स बनाते हैं SUV को ख़ास

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • 1/9

सीएनजी कारें अपने बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इन कारों में जो सबसे बड़ी समस्या देखने को मिलती है वो होती है बूट-स्पेस की. आमतौर पर कई कारों में पीछे की तरफ डिग्गी (Boot Space) में सीएनजी सिलिंडर देखने को मिलता है, जिसके चलते लोगों को लगेज रखने में समस्या होती है. लेकिन मारुति सुजुकी नई Grand Vitara CNG एसयूवी के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में आज अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया है, आकर्षक लुक और बेहतर फीचर्स से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये तय की गई है. इस लेख में हम आपको उन फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो कि इसे और भी ख़ास बनाते हैं. 

  • 2/9

कितना देती है: 

सबसे पहले बता दें कि, नई ग्रैंड विटारा पेट्रोल इंजन के साथ ही हाइब्रिड वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि, इसका माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट 19 से 21 kmpl और स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97kmpl तक का माइलेज देता है. वहीं सीएनजी वेरिएंट को लेकर कंपनी का कहना है कि, ये एसयूवी 26.6km/kg तक का माइलेज देता है. 

  • 3/9

1)- इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस: 

नई Maruti Grand Vitara CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है, और CNG मोड में ये इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन का ही विकल्प मिलता है. 

Advertisement
  • 4/9

2)- पेट्रोल/सीनएजी मोड स्विच:

इस SUV को कंपनी ने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है. इसमें एडवांस फीचर्स और तकनीक का पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने मल्टी स्क्रीन पेट्रोल/सीनएजी मोड दिया गया है, इसके अलावा चालक इसके पेट्रोल/सीनएजी मोड में चेंज करने के लिए स्विच का इस्तेमाल कर सकता है. 

  • 5/9

3)- बेहतर एसयूवी स्टायलिंग: 

एसयूवी के पिछले हिस्से में स्ट्रांग रियर डिजाइन के साथ 'NEXtre' सिग्नेचर डिजाइन का टेल लैंप दिया है. कंपनी का दावा है कि ख़ास एसयूवी स्टांस के चलते ग्रैंड विटारा युवाओं को बेहद पसंद आएगी. इसमें 17 इंच का डुअल टोन प्रीसिसन कट अलॉय व्हील देखने को मिलता है. 

  • 6/9

4)- इंटीरियर भी है ख़ास:

ग्रैंड विटारा के केबिन को भी प्रीमियम बनाने में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसमें डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है, जो कि इसके केबिन को अलग ही लुक देता है. इसके अलावा इसमें आपको स्मार्ट प्रो प्ल्स ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट, जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
  • 7/9

5)- शानदार लगेज स्पेस: 

जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में कंपनी ने CNG सिलिंडर को बॉडी के नीचे पोजिशन किया है, जो कि आगे और पीछे की पंक्ति में दिए जाने वाले सीट्स के नीचे आता है. इसलिए आपको इसके बूट यानी कि डिग्गी में पर्याप्त मात्रा में स्पेस मिलता है. आमतौर पर सीएनजी वाहन मालिकों के लिए स्पेस को लेकर बड़ी शिकायत रहती है. 

  • 8/9

6)- सेफ्टी का पूरा ख्याल: 

सेफ्टी के लिहाज से भी इस एसयूवी को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गई है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

  • 9/9

7)- मिलते हैं ये फीचर्स: 

कंपनी फिटेड सीएनजी किट के अलावा इस एसयूवी में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस एसयूवी में पहले की ही तरह स्मार्ट प्रो प्ल्स ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट, जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरेमिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और हेड-अप डिस्प्ले इस एसयूवी को और भी ख़ास बनाते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement