मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्विफ्ट का नया अवतार लॉन्च होने वाला है. इस कार ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. जनवरी-2021 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर रही थी. (Photo: File)
मारुति की यह हैचबैक कार की जनवरी में कुल 17,180 यूनिट्स बिकीं. मारुति सुजुकी ने साल 2005 में पहली बार Swift को भारत में लॉन्च किया था. पिछले करीब 15 वर्षों में इस कार की लोकप्रियता बनी हुई है. लगातार स्विफ्ट के चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. (Photo: File)
अब खबर है कि इसी महीने मारुति कंपनी नई स्विफ्ट लॉन्च कर सकती है. 2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस अपकमिंग कार को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा. हालांकि लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. (Photo: File)
नई Swift पहले से ज्यादा पावरफुल होने जा रही है, क्योंकि कंपनी इसमें नया इंजन शामिल करने जा रही है. मारुति सुजुकी नई Swift में नया 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन शामिल कर सकती है, यह इंजन 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. (Photo: File)
कंपनी स्विफ्ट के फ्रंट में बदलाव कर सकती है. ग्रिल का लुक बदल सकता है. नई स्विफ्ट की माइलेज बेहतर हो सकती है. फिलहाल बाजार में मौजूदा मॉडल 21.2 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिए जाएंगे. (Photo: File)
रिपोर्ट के मुताबिक कार के अंदर बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इसके अलावा एक्सटीरियर में ऑटो LED हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएलएस, 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे. भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है. (Photo: File)