भारत में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUVs) काफी पॉपुलर हो रही हैं. बड़ी संख्या में लोग ऐसी गाड़ियां खरीद रहे हैं और इस सेगमेंट में लगभग हर एक कंपनी के पास कई विकल्प मौजूद हैं. यदि आप इस महीने यानि जून में कॉम्पैक्ट एसयूवी (Offer on SUVs) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कई गाड़ियों पर ऑफर चल रहा है. आपको कई कंपनियों की कॉम्पैक्ट एसयूवी पर नकद डिस्काउंट मिल सकता है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपने कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर XUV300 के अलग-अलग वेरिएंट पर 13,800 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप अपनी कार को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 18,000 रुपये तक तक छूट मिल रही है. इसके अलावा क्रॉसओवर XUV300 पर 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है. साथ ही चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की मुफ्त एसेसरीज का भी ऑफर कंपनी जून के महीने में लेकर आई है.
मारुति की विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) पर भी कैश डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप जून के महीने में ब्रेजा खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं, विटारा ब्रेजा एक्सचेंज ऑफर पर कंपनी10,000 रुपये तक की छूट दे रही है. साथ ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है.
Renault Kiger पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस जून महीना के लिए उपलब्ध नहीं है. हालांकि, कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर के तहत 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी ग्रामीण ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये तक का बोनस भी दे रही है. हालांकि, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रुरल बोनस दोनों एक साथ उपलब्ध नहीं है. कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए भी शानदार ऑफर लेकर आई है. रेनॉ लॉयल्टी बोनस के रूप में Renault Kiger पर 55,000 रुपये तक की छूट दे रही है.
Honda WR-V पर अभी कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, लेकिन इसके एक्सेंज पर बोनस मिल रहा है. अगर आप Honda WR-V को एक्सचेंज करवाते हैं, तो आपको 10,000 रुपये बोनस मिल सकता है. साथ ही Honda WR-V पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है. होंडा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप कॉम्पैक्ट Nexon खरीद रहे हैं, तो आपको इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 और डीजल वेरिएंट पर 5,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. कंपनी जून के महीने में कोई कैश ऑफर लेकर नहीं आई है. कंपनी इस महीने एक्सचेंज ऑफर भी नहीं दे रही है.