वैसे तो दुनियाभर में Maserati Cars के दीवानों की कमी नहीं है. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को Maserati Cars बेहद पसंद है, तभी तो वो एक के बाद एक तीन Maserati Cars खरीद चुकी हैं. इसी हफ्ते सनी लियोनी ने एक और सफेद रंग का Maserati Ghibli कार खरीदी है.
सनी लियोनी ने इस कार को अमेरिका के लॉस एंजलिस में खरीदा है. जबकि पहले से ही उनके लॉस एंजलिस स्थित घर में एक और Maserati Ghibli मौजूद है. वहीं भारत में उन्होंने Maserati Quattroporte खरीद रखी है. Maserati Ghibli एक इटेलियन स्पोर्ट्स और लग्जरी कार है. Maserati Ghibli की कीमत अमेरिका में 80,000 यूएस डॉलर यानी लगभग 59 लाख रुपये है.
इस बीच इटली की लग्जरी कार मेकर मसेराती नई Maserati MC20 सुपर स्पोर्ट्स कार लाने की तैयारी में है. MC20 में परफोरमेंस, स्पोर्टीनेस और लग्जरी तीनों मिलेंगे. कंपनी ने MC20 को मॉडेना में 9 सितंबर को दुनिया के सामने पेश किया. यही नहीं, Maserati MC20 की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू भी हो गई है.
कंपनी मसेराती MC20 का प्रॉडक्शन 2020 के आखिर में शुरू करेगी. Maserati MC20 को 6 नए रंगों Bianco Audace, Giallo Genio, Rosso Vincente, Blu Infinito, Nero Enigma और Grigio Mistero में लॉन्च किया जाएगा.
इस सुपर स्पोर्ट्स कार में नया 3000 cc Nettuno ट्विन टर्बो V6 इंजन है. यह 630 एचपी पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ में DCT 8 गियर ट्रांसमिशन दिया गया है. कार महज 2.9 सेकंड्स में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है. टॉप स्पीड 325 km प्रति घंटे से भी अधिक है.
इस कार में बटरफ्लाई डोर्स का इस्तेमाल हुआ है. नई MC20 सुपर स्पोर्ट्स कार हर वक्त Maserati Connect प्रोग्राम से कनेक्टेड रहेगी. इस सुपर कार की कीमत 1,43,37,560 रुपये से 1,83,81,487 रुपये बीच होने की संभावना जताई जा रही है.