Advertisement

ऑटो न्यूज़

लॉन्च हुई 9 गियर वाली ये खूबसूरत कार, लुक और फीचर्स से जीत लेगी दिल! देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • 1/6

Mercedes-Benz India ने भारत में अपना 9th AMG model, मर्सिडीज-एएमजी ई 53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये है. भारत में यह जर्मन मार्के द्वारा बेचा जाने वाला एकमात्र ओपन-टॉप कैब्रियोलेट है. 3.0-लीटर सिलेंडर वाली ये गाड़ी 435 bhp का पावर जनरेट करती है.
 

  • 2/6

Mercedes-AMG E 53 Cabriolet का एक्सीटिरियर काफी शानदार है. इसमें AMG ग्रिल, AMG अलॉय व्हील, लिप स्पॉइलर और एक क्वाड-टिप एग्जॉस्ट सेटअप शामिल है. इसके अलावा Mercedes-AMG E 53 4MATIC+ की तुलना में, इसमें दो-दरवाजा लेआउट और एक कन्वर्टिबल टॉप है.

  • 3/6

केबिन के अंदर, ई 53 कैब्रियोलेट ई 53 सेडान के समान सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. एक ट्विन-डिस्प्ले इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल कॉन्फ़िगरेशन है.साथ ही एक विंड डिफ्लेक्टर, एएमजी ट्रैक पेस ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी हेडलैम्प्स, एएमजी सीट्स, एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर शामिल है,

Advertisement
  • 4/6

E 53 AMG में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन 6 सिलेंडर इस्तेमाल किया गया है.  यह 435bhp और 520Nm का टार्क जनरेट करता है. यह इंटीग्रेटेड जनरेटर  द्वारा जोड़ा गया है जो  21bhp और 250Nm का टार्क जनरेट करता है. 

  • 5/6

इस वाहन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है. 4MATIC+ फुली वेरिएबल AWD सिस्टम के माध्यम से सभी चारों पहियों को पावर भेजी जाती है. यह कार केवल 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है

  • 6/6

इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये है. मर्सिडीज-एएमजी ई 53 4मैटिक+ कैब्रिओलेट ई 53 एएमजी की तुलना में थोड़ा महंगा है, जिसकी कीमत 1.06 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement