Advertisement

ऑटो न्यूज़

Mercedes CLA-Class: 700 किमी रेंज... 15 मिनट में चार्ज! देखते रह जाएंगे जेवर जैसी सजी ये खूबसूरत कार

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • 1/9

देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने एक बेहद ही अनोखे कॉन्सेप्ट (CLA-Class) को शोकेस किया है. मोटर शो के दौरान ये चमचमाती सुर्ख लाल रंग की कार अपनी खूबसूरती और आकर्षक लुक के चलते चर्चा का केंद्र बनी हुई है. देखने वाले इसे हीरों वाली कार भी कह रहे हैं.

  • 2/9

बहरहाल, इसमें हीरे (Diamond) जैसा कोई स्टोन इस्तेमाल नहीं किया गया है. लेकिन इस कार का फ्रंट ग्रिल किसी जेवर की तरह सजाया गया है जो इसे बेहद ही यूनिक लुक देता है. Mercedes-Benz का कहना है कि, ये एक कॉन्सेप्ट मॉडल है. जिस पर भविष्य में एक प्रोडक्शन रेडी मॉडल को तैयार किया जाएगा. 

  • 3/9

कैसा है एक्सटीरियर:

CLA-Class कॉन्सेन्प्ट एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है जो न केवल खूबसूरती में अव्वल है, बल्कि इसे अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस किया गया है.
मर्सिडीज बेंज मॉडल्यूर ऑर्किटेक्चर (MMA) प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई इस कार के फ्रंट ग्रिल को काफी चौड़ा बनाया गया है. हालाँकि, सबसे खास फीचर नई हेडलाइट्स हैं, जिसमें एलईडी सिग्नेचर में तीन-पॉइंटेड स्टार लोगो शामिल है. 

Advertisement
  • 4/9

कॉन्सेप्ट को करीब से देखने पर विंडशील्ड के ठीक ऊपर रूफलाइन पर एक LiDAR सेंसर हंप भी दिखाई देता है. ऐसा ही एक फीचर कुछ दिनों पहले चीनी कंपनी Xiaomi द्वारा पेश किए कारों पर भी देखने को मिला था. चार दरवाजों वाली इस कार में ढलान वाला रूफ (छत) दिया गया है जो पीछे जाते वक्त नीचे झुकता जाता है. जो इस कार को कूपे स्टाइल लुक देता है. इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इस कार को स्पोर्टी लुक देते हैं. 

  • 5/9

कार का इंटीरियर:

अंदर की तरफ, नई CLA कॉन्सेप्ट में एक बड़ी MBUX सुपरस्क्रीन दी गई है. ये सुपरस्क्रीन तीन डिस्प्ले को मिलाकर बनी है. जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले शामिल हैं. ये काफी हद तक EQXX कॉन्सेप्ट पर देखी गई स्क्रीन के समान हैं और एक सुपरकंप्यूटर द्वारा ऑपरेट होता है. ख़ास बात ये है कि ये कोई आम स्क्रीन नहीं है बल्कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इंफॉर्मेशन इंटीग्रेट करता है.

  • 6/9

मर्सिडीज का दावा है कि इस कॉन्सेप्ट कार के पूरे केबिन में इको फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. जैसे कि रीसाइकिल किए गए PET और पेपर ट्रिम्स इत्यादि. यहां तक ​​कि डोर मैट भी बांस के रेशे से बुने गए हैं, जबकि डोर पॉकेट के किनारों को रेशम जैसे कपड़े से तैयार किया गया है. इस कार के केबिन को लग्ज़री बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.
 

Advertisement
  • 7/9

कंपनी इस कार में नई CLA LiDAR सेंसर का उपयोग करके SAE लेवल 2 सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग की पेशकश करेगी. यानी ये कार कुछ हद तक ड्राइवर को चिंता मुक्त होकर कार ड्राइव करने की सुविधा भी देगा. इसके अलावा ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ, खरीदार भविष्य में इस कार को लेवल 3 में भी अपग्रेड कर सकेंगे. इसमें एक बड़ा ग्लॉस रूफ दिया गया है जो संभवत: भविष्य में एक पैनोरमिक सनरूफ का रूप लेगा.

  • 8/9

पावर और परफॉर्मेंस:

मर्सिडीज बेंज ने अभी इस कॉन्सेप्ट के बैटरी पैक के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 750 किलोमीटर (WLTP) तक की ड्राइविंग रेंज देगी. ब्रांड का कहना है कि इसकी बैटरी में 85kWh की क्षमता का यूजेबल एनर्जी स्टोर होगा. इतना ही नहीं, ये कार 100 किमी की ड्राइव पर 12kWh की खपत करती है.

  • 9/9

ये कार 800V सिस्टम 320kW तक की DC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि फास्ट चार्जर की मदद से इस कार की बैटरी महज 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाएगी कि आपको 400 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी. CLA कॉन्सेप्ट में, इलेक्ट्रिक मोटर को रियर एक्सल पर लगाया गया है. इसे दो-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement