Advertisement

ऑटो न्यूज़

Russia की सड़कों पर भी दौड़ती हैं इंडियंस की फेवरिट ये 5 गाड़ियां, तस्वीरों में देखें!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • 1/7

रूस में अगर आप कभी किसी टैक्सी या कार की सवारी करेंगे, तो आपको राजकपूर की फिल्मों के गाने सुनने को मिल जाएंगे. लेकिन गौर करिएगा वहां की सड़कों पर आपको कई ऐसी गाड़ियां भी मिल सकती हैं जो यहां भारतीयों की फेवरिट हैं. आज ऐसी ही 5 कारों के बारे में हम आपसे बात करने जा रहे हैं..

  • 2/7

रूस में चलती है सेडान, एसयूवी
इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा सेल हैचबैक कारों की है और अब नई पीढ़ी के लोगों का रूझान एसयूवी की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है. लेकिन आपको बता दें कि रूस में हैचबैक कारों को उतना पसंद नहीं किया जाता. बल्कि वहां के लोगों को सेडान और एसयूवी ज्यादा पसंद आती है. इन्हीं में से कुछ कारें आप इंडिया में भी देख सकते हैं.

  • 3/7

Hyundai Solaris
Hyundai Motors की सेडान गाड़ी Hyundai Solaris रूस की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. 2016 में Hyundai Solaris रूस की Best Selling कार में शामिल होने वाली पहली विदेशी ब्रांड की गाड़ी थी. भारत में मिलने वाली नई Hyundai Verna facelift रूस की Hyundai Solaris ही है. इंडिया में इसकी कीमत 9.32 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
  • 4/7

Hyundai Creta
भारत के एसयूवी मार्केट में दबदबा रखने वाली Hyundai Creta रूस के लोगों की भी पसंदीदा कार है. ये वहां की Top 10 Selling Cars में से एक है. इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा की कीमत 10.22 लाख रुपये से शुरू होती है.

  • 5/7

Volkswagen Polo
दुनिया के सबसे बड़े कार ब्रांड में से एक जर्मनी की कार कंपनी Volkswagen की सेडान Polo के दीवाने भारत और रूस दोनों ही देशों में हैं. 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन वाली ये कार भारतीय सड़कों पर 18 किमी तक का माइलेज देती है. वहीं रूस में भी ये Top-5 कार में से एक है. इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 6.45 लाख रुपये से शुरू होती है.

  • 6/7

Skoda Rapid
भारत में स्कोडा रैपिड मैट फिनिश में आती है. सेडान सेगमेंट में इस कार का अपना अलग रुतबा है और इसका डिजाइन इसे काफी लक्जरी लुक देता है. रूस में इस गाड़ी को पसंद करने की बड़ी वजह इसके क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. रूस में इस गाड़ी को कलुगा के प्लांट में तैयार किया जाता है. इंडिया में इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
  • 7/7

Renault Duster
इंडिया की सबसे कॉस्ट इफेक्टिव एसयूवी में शामिल Renault Duster की रूस में भी बहुत मांग है. ये कार रूस के मॉस्को में असेंबल होती है. रूस के ठंडे मौसम में इस कार को इसकी 4x4 व्हील ड्रादव के लिए खास पसंद किया जाता है. इंडिया में इस कार के 7 वैरिएंट मिलते हैं और इसकी कीमत 9.86 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
Advertisement