Advertisement

ऑटो न्यूज़

Ford Motor को एक और झटका, अब अमेरिका में ही कंपनी के लिए बुरी खबर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • 1/9

अमेरिकी कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motor) के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. ये खबर कंपनी के अपने देश यानी अमेरिकी बाजार से आई है. कंपनी अब सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक Ford EcoSport को अमेरिका में भी बंद करने की तैयारी है. 

  • 2/9

दरअसल, इसी हफ्ते कंपनी ने बताया कि Ford India भारी नुकसान में है और इसलिए अब वो भारत में अपना कारोबार समेट रही है. खबरों के मुताबिक कंपनी अपनी दो फैक्ट्री बंद करने जा रही है. Ford India अपनी गुजरात के साणंद और तमिलनाडु के चेन्नई संयंत्र को बंद करने जा रही है. 

  • 3/9

लेकिन अब खबर है कि जल्द ही Ford अमेरिकी मार्केट में भी ईकोस्पोर्ट की बिक्री बंद कर सकती है. ईकोस्पोर्ट कंपनी की सबसे सफल मॉडल में से एक है. भारत में भी इस कार के काफी ग्राहक हैं.

Advertisement
  • 4/9

हालांकि अमेरिकी बाजार में EcoSport को तब तक बंद नहीं किया जाएगा, जब तक फोर्ड ईकोस्पोर्ट संयुक्त राज्य अमेरिका में 2022 के मध्य तक उपलब्ध है. यानी फिलहाल एक साल तक अमेरिकी बाजार में बने रहने की उम्मीद है. इसका जिक्र डेट्रॉइट फ्री प्रेस की एक रिपोर्ट में किया गया है. 

  • 5/9


अमेरिकी बाजार में EcoSport की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने की वजह बताई जा रही है. Ford ने EcoSport को पहली बार साल 2016 में अमेरिका में भी शोकेस किया था. और इसे पहली बार साल 2018 में लॉन्च किया था. लेकिन लगातार डिमांड घटने की वजह से कंपनी अब इसे अमेरिकी बाजार से हटाने पर विचार कर रही है. 

  • 6/9

भारत में, Ford EcoSport सब-कॉम्पैक्ट SUV यूएस-आधारित कार निर्माता द्वारा सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों में से एक रही है. पिछले महीनों भारत में 2021 Ford EcoSport facelift कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई थी. जिसे जल्द भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी थी. लेकिन अब कंपनी ने भारत में कारोबार समेटने के साथ ही इसकी लॉन्चिंग रद्द कर दी. यह कार भारतीय बाजार में साल 2013 से उपलब्ध है. 
 

Advertisement
  • 7/9

भारत में, Ford EcoSport सब-कॉम्पैक्ट SUV यूएस-आधारित कार निर्माता द्वारा सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों में से एक रही है. पिछले महीनों भारत में 2021 Ford EcoSport facelift कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई थी. जिसे जल्द भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी थी. लेकिन अब कंपनी ने भारत में कारोबार समेटने के साथ ही इसकी लॉन्चिंग रद्द कर दी. यह कार भारतीय बाजार में साल 2013 से उपलब्ध है. 
 

  • 8/9

भारत में फोर्ड के प्लांट बंद होने से ईकोस्‍पोर्ट, फि‍गो और एस्‍पायर की बिक्री भी बंद हो जाएगी. कंपनी केवल इम्‍पोर्टेड व्‍हीकल जैसे मस्‍तंग (Mustang) की बिक्री करेगी. हालांकि कंपनी अपने कारोबार को समेटने से पहले दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है, ताकि कंपनी की मौजूदगी भारत में बनी रहे. 

  • 9/9

जानकार भारत में फोर्ड मोटर की असफलता के पीछे प्रतिस्पर्धा बता रहे हैं. फोर्ड ने कारें महंगी बनाई, आफ्टर सेल्स सर्विस भी बहुत खराब थी, जिसकी वजह से उसे भारतीय उपभोक्ताओं ने पसंद नहीं किया. फोर्ड कंपनी भारत में शुरू से दिक्कतों में रही और कभी भी मुनाफे में नहीं आ पाई. भारत में वॉल्यूम सेगमेंट में जोर है यानी यहां छोटी कारों का जलवा है जिसके दम पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) राज कर रही हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement